नई दिल्ली : बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने हाल ही में इंडिया टीवी को दिए 'क्वीन' कंगना रनौत के इंटरव्यू को सर्कस बताया है. सोना महापात्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा कि प्रिय कंगना, मैने हमेशा से ही हर प्रकार के मंचों से पुरजोर तरीके से आपकी प्रशंसा की है. आप जब बॉलीवुड की 'क्वीन' नही बनी थीं तब से ही मैं आपकी प्रशंसक रही हूं. लेकिन आपके इंटरव्यू के बाद जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है या जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो सही नही है.
सोना ने लिखा कि आपका ये इंटरव्यू आपकी आनी वाली फिल्म के लिए प्रचार के अलावा और कुछ भी नही है. सोना ने अपनी निजी जिंदगी और प्यार के किस्सों को सार्वजनिक करने के लिए कंगना रनौत की निंदा की है. सोना ने लिखा कि आपकी इस हरकत की वजह से नारीवाद को गहरा धक्का लगा है.
हालांकि सोना ने कंगना को आने वाले भविष्य के लिए उन्हें शुभकांमनाएं दी है. उन्होने लिखा कि आपको सफलता के लिए ऐसी चीजों की जरुरत नहीं थी. आपके बेहतरीन विचारों से लिखा हुआ खुला खत, आपका बेबाक इंटरव्यू, आपकी निष्पक्ष राय इन सब का स्वागत है, लेकिन इस सर्कस का नहीं.
उन्होंने लिखा कि यह सब एक पेशेवर महिला के दिल से निकली दूसरे पेशेवर महिला के लिए आवाज है. मेरी ये कही गई बातें किसी प्रचार या लोकप्रियता बटोरने के लिए नहीं है.
सोना लिखती हैं कि मेरा मानना है कि कई सारे ऐसे पुरूष हैं जो कि नारीवादी हैं. मेरी और आपकी तरह ही कई सारे ऐसे पुरूष हैं जो समाज की बेबाक और पेशेवर महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. हो सकता है कि मुझे और आपको इन पुरूषों की जरूरत न पड़े लेकिन हमें ऐसे लोगों को नही भूलना चाहिए और उन महिलाओं को भी नही भूलना चाहिए जो हर रोज सम्मान के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं.
सोना ने लिखा कि मै समझ सकती हूं कि बहुत सारी कठिनाइओं को पार करके आप इस मुकाम पे पहुंची हैं. लेकिन अगर आप इस मुकाम से सकारात्मक बदलाव लाती हैं तो बेहतर होगा.
आखिरी में सोना ने ओणम त्योहार के पीछे की पौराणिक कहानी का हवाला देते हुए लिखा कि इस कहानी से हमें सबक मिलता है कि जीवन में हमें जो कुछ भी मिलता है वो स्थिर नहीं है. यह प्रकृति का नियम है कि जो आज है कल वो बदल जाएगा. एक राजा को भी अपने पद से कभी न कभी हटना पड़ता है.
सोना महापात्रा बॉलीवुड में अपने गायन के लिए प्रसिद्ध हैं. सोना महिलाओं से जुड़े मुद्दों के लिए अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. सोना ने 'अंबरसरिया', 'नैना', 'जिया लागे रे' जैसे कई गाने गाए हैं.