गाना विवाद: जावेद अख्तर की फटकार, 'मुल्ला समझें, अमीर खुसरो उनकी जायदाद नहीं, सभी भारतीयों के हैं'
इसके बाद अब जावेद अख्तर ने सामने आकर इस सिंगर का बचाव किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सोना महापात्रा को उनके गाने 'तोरी सूरत'' को लेकर धमकी मिली है. सोना महापात्रा ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें मदारिया सूफी फाउंडेशन ने धमकाया है. सूफी फाउंडेशन ने सोना महापात्रा से ये गाना हटाने के लिए कहा है. सूफी फाउंडेशन का कहना है कि तोरी सूरत गाने में अश्लीलता है और इससे समाज में दंगे हो सकते हैं.
बता दें कि 'तोरी सूरत' गाना सोफी संत हज़रत निजामुद्दीन के खास शागिर्द और चौदहवीं सदी के मशहूर कवि शायर, गायक और संगीतकार अमीर खुसरो की रचना है.
सोना ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस धमकी को सार्वजनिक किया है. सोना ने लिखा, ''मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं. वो चाहते हैं कि मैं अपना म्यूजिक वीडियो एलबम हर प्लेटफॉर्म से हटा लूं. उनका कहना है कि वीडियो वल्गर है और इससे सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं.''
सोना महापात्रा ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''सूफी फाउंडेशन ने मेरे पांच साल पुराने गाने पर भी इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाया है. कोक स्टुडियो का ये गाना 'पिया से नैना' है. सूफी फाउंडेशन का कहना है कि इस गाने में मैं अपने शरीर को दिखा रही हूं.''
इसके बाद अब जावेद अख्तर ने सामने आकर इस सिंगर का बचाव किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''अमीर खुसरो पर गाना गाने वाली सोना महापात्रा को मिली धमकी कि मैं कड़ी निंदा करता हूं. इन मुल्लाओं को ये जानना चाहिए कि अमीर खुसरो सभी भारतीयों के हैं. वो सिर्फ आपकी जायदाद नहीं हैं.''
In strongest possible words I condemn those regressive and reactionary organisations who are threatening Sona Mahapatra for making a music video of a Amir Khusrau ‘ Geet . These mullas should know that Amir Khusrau belongs to every Indian . He is not your property .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 1, 2018
आपको बता दें कि ये जो धमकी भरा नोटिस है, इसके दो हिस्से हैं. पहला इसमें लीगल टर्म में बात किया गया है और कहा गया है कि 'ये गाना आपत्तिजनक है, समाज में इससे दूरिया बढ़ेंगी.' इसमें लीगल एक्शन की बात कही गई है. इसके बाद दूसरे पैरा में कहा गया है कि 'अगर आप इस वीडियो को हर प्लेटफॉर्म से नहीं हटाती हैं तो आपको इसका खमियाजा भुगतना होगा.'
सोना महापात्रा ने मुंबई पुलिस ने शिकायत की है. हालांकि अभी कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. पुलिस ने कहा है कि वो सूफी संस्था से बात करेगी.यहां देखें सोना महापात्रा का ये गाना