'प्यार हो गया' और 'गल्ला गोरियां' फेम सिंगर Tarsame Singh Saini उर्फ ताज का निधन
ताज क्रॉस कल्चरल फ्यूज़न म्यूज़िक बनाने के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपना एल्बम बनाने के अलावा फिल्मों में भी गाने गाए थे. उनके निधन से फिल्म जगत शोक में है.
गल्ला गोरियां, इंट्स मैजिक-इट्स मैजिक और थोड़ा दारू विच प्यार मिला दे जैसे सुपरहिट गान गाने वाले सिंगर तरसेम सिंह सैनी जिन्हें ताज के नाम से भी जाना जाता था, उनका शुक्रवार को निधन हो गया. वो 54 साल के थे. ताज पिछले कई महीनों से बीमार थे. रिपोर्ट्स की मानें तो सैनी के लिवर ने काम करना बंद कर दिया था और वो कोमा में चले गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर ताज हर्निया से पीड़ित थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनकी सर्जरी टल गई थी. इसके बाद से उनकी हालत और खराब हो गई थी. गौरतलब है कि ताज प्यार हो गया, गल्ला गोरियां, इंट्स मैजिक-इट्स मैजिक, नाचेंगे सारी रात जैसे गानों के लिए जाने जाते थे. ताज के ये दाने अपने दौर में काफी हिट हुए थे.
View this post on Instagram
ताज क्रॉस कल्चरल फ्यूज़न म्यूज़िक बनाने के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपना एल्बम बनाने के अलावा फिल्म 'कोई मिल गया', 'रेस' और 'तुम बिन' में भी गाने गाए थे. इसी साल 23 मार्च को ताज के बैंड स्टीरियो नेशन ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट साझा किया था और बताया था कि ताज की हालत सुधर रही है और वो कोमा से भी बाहर आ गए हैं. हालांकि अंत में ताज बीमारी से चल रही लंबी जंग हार गए.
यहां देखें उनके हिट गाने
इस वजह से सैफ को लेकर इनसिक्योर हो जाया करती थीं अमृता, रोकर निकालती थीं भड़ास, खुद किया था खुलासा