नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को खुला पत्र लिखने के पांच दिन बाद असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग ने रविवार को मांग की कि 2016 में भाजपा के लिए उनके गाए चुनाव गीत का इस्तेमाल कर हासिल किए गए ‘‘मत’’ उन्हें लौटा दिए जाएं.


गर्ग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘प्रिय सर्वानंद सोनोवाल दा, मैंने कुछ दिन पहले आपको पत्र लिखा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने 2016 में मेरी आवाज इस्तेमाल करके जो मत हासिल किए, क्या मुझे वे वापस मिल सकते हैं? मैं इससे हुई कमाई लौटाने के लिए तैयार हूं.’’


गर्ग के फेसबुक पर 8.58 लाख फॉलोवर हैं. यह पोस्ट वायरल हो गया. इस बीच कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सलाहकार अखिल गोगाई ने कांग्रेस से अपील की कि वह राज्यसभा में इस विधेयक की हार सुनिश्चित करे.

गोगोई ने कहा कि केएमएसएस सभी विपक्षी दलों से मिलने की कोशिश करेगी ताकि ऊपरी सदन में विधेयक के खिलाफ खड़े होने के लिए उन्हें मनाया जा सके.

क्या है विधेयक 

इस विधेयक के अंतर्गत देश में रह रहे अन्य धर्मों और पड़ोसी देशों से आकर भारत में रह रहे लोगों को देश की नागरिकता दिलाने का रास्ता साफ करता है. इसमें वो लोग भी शामिल हैं जिनके पास या तो देश में रहने आए लोगों के पास पूरे कागजात नहीं या फिर उनके यहां रहने के कागजों की अवधि खत्म हो चुकी है.

इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से आए लोगों को भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा. इस बिल में देश की नगरिकता हासिल करने के लिए पहले जो अवधि 11 साल थी उसे घटाकर 6 करने का भी प्रावधान है. इस बिल का विरोध लगातार जारी है.