Singham Again and Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों की रिलीज नजदीक आ गई है. अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, लेकिन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है.


इसके अलावा, दोनों ही फिल्मों में किसे कितना स्क्रीन शेयर मिलेगा, इसकी भी जानकारी नहीं है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी है.


Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की एडवांस बुकिंग
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, ''सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3 में गतिरोध जारी है...अभी तक कोई एडवांस बुकिंग नहीं....दोनों की रिलीज 1 नवंबर 2024 को है सिर्फ एक हफ्ता बचा है. फिर भी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की स्क्रीन और शो एलोकेशन को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है. इन दोनों बड़ी फिल्मों के मच अवेटेड क्लैश में अभी तक एडवांस बुकिंग के कोई संकेत नहीं दिखे हैं. स्क्रीन शेयर को लेकर गतिरोध जारी है.''






किसे मिलेंगे कितने स्क्रीन, झगड़े का क्या होगा अंत? 
दीवाली का मौका लगातार कई छुट्टियां लेकर आता है. ऐसे में बॉलीवुड हर साल बड़ी फिल्में इस मौके पर रिलीज कर उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भुनाना चाहता है. क्लैश की स्थिति में जिस फिल्म को जितनी ज्यादा स्क्रीन और शोज मिलते हैं वो दर्शकों तक ज्यादा पहुंचती हैं. ऐसे में इसका पॉजिटिव असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखता है.


लेकिन न तो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और न ही अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है. और न ही इन दोनों ही फिल्मों के स्क्रीन शेयर को लेकर स्थिति साफ है. दोनों ही फिल्में बड़ी होने की वजह से दोनों के मेकर्स अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाना चाहते हैं.


अब जब किस फिल्म को कितनी स्क्रीन मिलेंगी, यही क्लियर नहीं है तो एडवांस बुकिंग शुरू करना संभव नहीं है. इसका नुकसान दोनों फिल्मों को हो रहा है, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने से पहले एडवांस बुकिंग शुरू करती है, तो उसकी करोड़ों की टिकटें रिलीज से पहले ही बिक जाती हैं.


फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि थिएटर्स और फिल्म मेकर इस स्थिति को सुलझाने के लिए क्या फैसला लेते हैं.


क्या है मामला?


बता दें कि भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) का दरवाजा खटखटाया है. फिल्म के मेकर्स टी-सीरीज ने सिंघम अगेन के मेकर्स पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. आरोप है कि सिंघम अगेन के मेकर्स ज्यादा स्क्रीन हथियाना चाहते हैं. टी-सीरीज का कहना है कि दोनों ही फिल्मों को 50-50 प्रतिशत स्क्रीन्स मिलने चाहिए.


बता दें कि इसके पहले ऐसा ही एक मामला साल 2012 में हुआ था. तब अजय की सन ऑफ सरदार और शाहरुख की जब तक है जान एक साथ रिलीज हुई थीं. तब अजय देवगन ने शाहरुख खान और मेकर्स पर आरोप लगाए थे कि उनकी फिल्म की रिलीज के लिए ज्यादा स्क्रीन्स नहीं दिए जा रहे.


Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की स्टारकास्ट
सिंघम अगेन अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे बड़े चेहरों के साथ सिनेमाहॉल में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं.


कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसमें इन दोनों स्टार्स का साथ देने के लिए दो मंजूलिका आई हैं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित. इनके अलावा, फिल्म में संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे बड़े चेहरे भी हैं, जिनकी मौजूदगी भर से कॉमेडी होती है.


ये भी पढ़ें: I Want To Talk Teaser: 'एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है', अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी