Singham Again UAE Advance Booking Higher Than Bhool Bhulaiyaa 3: रोहित शेट्टी और अजय देवगन की टीम इस दीवाली सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होनी है और फिल्म की यूएई में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर पॉजिटिव साइन भी मिल रहे हैं. 


एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 पर भारी सिंघम अगेन
अच्छी खबर ये है कि सिंघम अगेन प्री-सेल्स के मामले में अपनी कंपटीटर फिल्म भूल भुलैया 3 से आगे है. सिंघम की एडवांस बुकिंग यूएई में भूल भुलैया 3 से ज्यादा है.


इंडिया में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरू होगी, लेकिन यूएई में ये कंपटीशन शुरू हो चुका है. दोनों ही फिल्में एक दिन ही दुनियाभर के बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. 


यूएई में सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के मुताबिक, सिंघम अगेन ने  VOX सिनेमा में 64 शो से करीब 8 लाख 86 रुपये की प्री-सेल की है. अब तक करीब 677 टिकटें बिक चुकी हैं. ये तो बस शुरुआत है. रिलीज की डेट नजदीक आने के साथ इनमें और इजाफा देखने को मिलेगा. 


करीब 5 दिनों के बाद फिल्म रिलीज होनी है. ऐसे में उम्मीद है कि अजय देवगन स्टारर फिल्म यूएई में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है.






यूएई में भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग
अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसने प्री-सेल में 411 टिकट बेची हैं. और इसकी कमाई करीब 5 लाख 82 हजार रुपये की ही हो पाई है.


हालांकि, सिंघम अगेन के पास जितना टाइम है एडवांस बुकिंग से नोट बटोरने का उतना ही टाइम भूल भुलैया 3 के पास भी है. ऐसा भी हो सकता है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म कुछ और भी कमाल कर जाए.






सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3
अभी तक की टिकट बिक्री पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि अजय देवगन की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म से यूएई में आगे चल रही है. अब समय बताएगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी. 


नोट: बॉक्स ऑफिस के ये आंकड़े अलग-अलग सोर्सेज पर बेस्ड हैं. एबीपी न्यूज इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.





और पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 टिक पाएगी 'सिंघम अगेन' के सामने? जानें क्या कहते हैं Kartik Aaryan की 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े