Singham Again Mistakes: अजय देवगन की फिल्मों का फैंस को बेसब्री स इंतजार रहता है. देश ही नहीं विदेश में भी अजय की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. आज उनकी फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई है. इस फिल्म में ट्रेड एनालिस्ट को बहुत खामियां नजर आईं हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी सिंघम अगेन को कुछ खास रिस्पॉन्स नजर नहीं आ रहा है. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ही जान लें इसमें आपको कितनी खामियां देखने को मिलने वाली हैं.


1- हर फिल्म की कहानी उसकी जान होती है. अगर उसी में कुछ दम नहीं हो तो फिल्म फ्लॉप हो जाती है. सिंघम अगेन की कहानी में भी कुछ नयापन नहीं है. कहानी रामायण पर बेस्ड है. इसमें कई तरह के रिफरेंस लिए गए हैं.


2- रोहित शेट्टी की पहले वाली सिंघम देसी थी इस वजह से ये दिल को भी छू गई थी मगर इस वाली में जबरदस्ती के मसाले और स्टार्स डाले गए हैं. जो लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं.


3- सिंघम अगेन में अजय देवगन की एक्टिंग की बात करें तो ठीक-ठीक काम किया है. उनकी एक्टिंग में कुछ नयापन और खास नहीं था.


4- अर्जुन कपूर ने विलेन बनने की अच्छी कोशिश की है मगर वो अपना असर नहीं छोड़ पाए हैं. वो लोगों में अपना खौफ नहीं पैदा कर पाए. ये ही फिल्म का सबसे बड़ा ड्राबैक है.


5- फिल्म में दीपिका पादुकोण का रोल भी कुछ ज्यादा नहीं है. जितना उन्हें ट्रेलर में दिखाया गया था उससे थोड़ा सा ही ज्यादा बस फिल्म में दिखाया गया है. 


6- रोहित शेट्टी ने बेशक मल्टीस्टारर फिल्म बनाई है मगर स्टार्स की एक्टिंग कुछ खास नहीं है. फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर ने कुछ कमाल नहीं किया है. 


7- सिंघम अगेन में कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं है. जबरदस्ती का मसाला डालने की कोशिश की गई है. रोहित शेट्टी की फिल्में एक्शन के लिए जानी जाती हैं मगर उसे भी कुछ खास नहीं किया गया है. एक्शन बहुत ही एवरेज है.


8- रोहित शेट्टी शानदार डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं मगर सिंघम अगेन में उन्होंने बहुत ही एवरेज डायरेक्शन किया है. उनकी फिल्मों में हमेशा से सीटीमार सीन्स होते हैं मगर इस बार ऐसा कुछ नहीं है.


9- फिल्म में कुछ नयापन नहीं होने की वजह से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तगड़ा असर पड़ने वाला है. आप अगर अजय देवगन के फैन हैं तो ही ये फिल्म देखने जा सकते हैं.


10- रणवीर सिंह की कॉमिक टाइमिंग ही बस लोगों को सिनेमाघरों में बैठे रहने देती है. उनके अलावा कोई और कुछ खास करता नजर नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: Singham Again OTT Release Date and Platform: ‘सिंघम अगेन’ OTT पर कब और कहां होगी रिलीज? यहां जानें डिटेल्स