क्या Pushpa 2 के चलते Singham Again होगी पोस्टपोन? जानें कब रिलीज होगी Ajay Devgn की फिल्म
Singham Again Release Date: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट 15 अगस्त 2024 थी. लेकिन कहा जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट बदल सकती है. लेकिन क्या ये सच है?
Singham Again Release Date: अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू एक्शन के साथ पर्दे पर कमाल दिखाने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब तक फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त 2024 थी. वहीं अब कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा:द राज' की वजह से फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी जाएगी.
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा:द रूल' उनकी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा:द राज' का सीक्वल हैं जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना एक बार श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी. उनकी ये फिल्म 15 अगस्त, 2024 को 'सिंघम अगेन' के साथ ही रिलीज की जाएगी. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि क्लैश से बचने के लिए अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट बदल सकती है.
View this post on Instagram
पोस्टपोन होगी 'सिंघम अगेन'?
'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट बदलने की तमाम अटकलों के बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म अपनी तय डेट पर ही थिएटर्स में रिलीज होगी. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि भले ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा:द रूल' के साथ क्लैश से बचने के लिए अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाएगी, लेकिन फिलहाल 'सिंघम अगेन' को पोस्टपोन करने की कोई प्लानिंग नहीं है. यह तय तारीख पर ही रिलीज होगी.
रोहित शेट्टी ने दी थी फिल्म के सीक्वल की जानकारी
बता दें कि 'सिंघम अगेन' 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल है. साल 2014 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज हुई थी. अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने 'सिंघम' के तीसरे पार्ट को लेकर खुलकर बात की थी और कहा था कि वे फिल्म बनाने के लिए एक्साइटेड हैं जिसमें दर्शक एक अलग सिंघम देखेंगे.
ये भी पढ़ें: 'मैं निक जोनस से शादी करने जा रही थी...' फैन ने Priyanka Chopra से कही ये बात तो एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब