Singham Again: 'आला रे आला सूर्यवंशी आला', Akshay Kumar ने हेलिकॉप्टर से लगाई छलांग, सामने आया एक्टर का First Look
रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म सिंघम अगेन से अब सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार के नाम से पर्दा उठा दिया गया है. फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
![Singham Again: 'आला रे आला सूर्यवंशी आला', Akshay Kumar ने हेलिकॉप्टर से लगाई छलांग, सामने आया एक्टर का First Look Singham Again Akshay Kumar shares his first look from rohit shetty film actor jumping off helicopter see pic Singham Again: 'आला रे आला सूर्यवंशी आला', Akshay Kumar ने हेलिकॉप्टर से लगाई छलांग, सामने आया एक्टर का First Look](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/4c98fdb7c678ed7dca6ff0ec3b10456b1699179152899851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. जबसे इसकी घोषणा हुई है, फिल्म को लेकर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. ऐसे में फैंस भी इस मल्टीस्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सामने आया अक्षय कुमार का First Look
वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स आए दिन फिल्म के किरदारों से उन्हें इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं. वहीं अब फिल्म से एक और सुपरस्टार का नाम रिवील कर दिया है. रोहित शेट्टी की इस मल्टीस्टारर फिल्म से अब सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार के नाम से पर्दा उठा दिया गया है.
View this post on Instagram
हेलीकॉप्टर से लगाई छलांग मारते दिखे सुपरस्टार
वहीं अक्षय कुमार ने अपने किरदार की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए लिखा 'आला रे आला सूर्यवंशी आला', एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की एंट्री का समय. क्या आप तैयार हैं? वहीं इस फोटो में हाथों में राइफल लिए अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस उनका ये अंदाज बेद खुशी से झूम उठे हैै. उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.
दीपिका, रणवीर, टाइगर भी मचाएंगे धमाल
बता दें कि अक्षय से पहले दीपिकी पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो खूब चर्चा में रहा. वहीं रोहिट शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह 5वीं फिल्म है. इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स , सिंबा और सूर्यवंशी आई थी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)