Singham Again Box Office: भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज का दिन खास है क्योंकि आज 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर आया है. अब अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि अजय देवगन की फिल्म के ट्रेलर आने का ऐतिहासिक होने से क्या मतलब है?
तो इसका जवाब ये है कि ये अब तक बन चुकी हजारों फिल्मों में से अकेली ऐसी फिल्म है जिसका ट्रेलर सबसे लंबा (4 मिनट 58 सेकेंड) है. इस दीवाली रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म Kartik Aaryan स्टारर Bhul Bhulaiyaa 3 से टकराने वाली है.
दोनों ही फिल्मों का बज था, लेकिन एक के बाद एक 'सिंघम अगेन' से जुड़ी कई ऐसी खबरें आईं जिसके बाद लग रहा है कि ये फिल्म कार्तिक की फिल्म पर भारी पड़ने वाली है. आइए उन 5 वजहों पर नजर डालते हैं जिनकी वजह से 'सिंघम अगेन' कार्तिक की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' पर भारी पड़ सकती है.
1- Rang De Basanti वाला फॉर्मुला
जैसा कि फिल्म का ट्रेलर है उस हिसाब से फिल्म की कहानी आधुनिक रामायण जैसी होने वाली है. ट्रेलर से ये अंदाजा लग रहा है कि फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को रामायण के भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, जटायु और हनुमान की तरह दिखाया गया है.
फिल्म की थीम वही होने वाली है जैसी साल 2006 में आई कल्ट फिल्म 'रंग दे बसंती' की थी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में प्रेजेंट को सरदार भगत सिंह और चंद्रशेखर वाले टाइम से कंपेयर करते हुए दिखाया गया था.
फिल्म को नॉन लीनियर नैरेटिव स्टाइल में बनाया गया था, जिसमें दो अलग-अलग टाइम पीरियड की कहानियों को पैरलल दिखाते हुए उनमें सिमिलैरिटी दिखाई गई थी. फिल्म का ये स्टोरीटेलिंग मेथड काफी पसंद किया गया था.
2- सितारों का जमावड़ा
ये वजह फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी है. दशकों बाद ऐसी कोई फिल्म आई है जिसमें एक साथ कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. जेपी दत्ता की एलओसी, बॉर्डर और जानी दुश्मन जैसी कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स का एक साथ दिखना लगभग बंद सा हो गया था.
हालांकि, रोहित शेट्टी ने ये कमाल यहां कर दिया है. अक्षय, अजय, टाइगर, दीपिका, करीना, अर्जुन, जैकी श्रॉफ और रणवीर सिंह सभी बड़े नाम हैं. इनकी सबकी अपनी-अपनी फैन फॉलोविंग है. तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म को देखने के लिए इन सारे एक्टर्स के फैंस एक्साइटेड होंगे.
3- रिलीज से पहले ही Singham Again Budget के बड़े हिस्से की भरपाई
'सिंघम अगेन' को अभी रिलीज होने में काफी टाइम है. हालांकि, फिल्म ने पर्दे पर आने से पहले ही 200 करोड़ रुपये में नॉन थिएट्रिकल राइट्स बेच दिए हैं. फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है.
हालांकि, भूल भुलैया 3 के भी नॉन थिएट्रिकल राइट्स काफी महंगे दामों में बिके हैं, लेकिन वो अजय देवगन की फिल्म से काफी कम है. बता दें कि भूल भुलैया 3 के राइट्स 135 करोड़ में बिके हैं. बता दें कि फिल्म के डिजिटल राइट्स के साथ-साथ म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स भी इसमें शामिल हैं.
4- Salman Khan एंट्री से बढ़ेगी फिल्म की गर्मी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो फिल्म में सलमान खान के पॉपुलर किरदार 'चुलबुल पांडे' यानी दबंग की एंट्री भी कन्फर्म हो गई है. अब सलमान खान के आने से फिल्म में गर्मी तो बढ़ेगी ही.
साल 2023 में सलमान का कैमियो शाहरुख खान की पठान में भी देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस खबर के आने के बाद ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान भी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं.
ऐसे में फ्यूचर में दबंग और सिंघम फ्रेंचाइजी के जुड़ने से बॉलीवुड का कायाकल्प हो सकता है. सिर्फ इस उम्मीद में सलमान की बड़ी फैन फॉलोविंग फिल्म देखने के लिए जा सकती है.
5- 100 प्रतिशत रहा है Cop Universe का सक्सेस रेशियो
रोहित के कॉप यूनिवर्स में अब तक 'सिंहम', 'सिंहम 2', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' आ चुकी हैं. इन चारों फिल्मों ने मिलकर टोटल 1050.83 करोड़ की कमाई की थी. चारों ही फिल्में बड़ी हिट्स भी थीं. यानी इस यूनिवर्स का सक्सेस रेशियो 100 प्रतिशत का रहा है.
फिल्म के ट्रेलर आने के बाद जैसा बज बना हुआ है उसे देखकर लगता है कि हो सकता है ये फिल्म अकेले ही पिछली चार फिल्मों के बराबर की कमाई कर ले. अगर ऐसा होता है तो 'भूल भुलैया 3' के लिए ये मुश्किल भरा हो सकता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी बेशक एक हिट फ्रेंचाइजी है लेकिन उसमें स्टार्स के नाम पर सिर्फ कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ही हैं. जिनके सामने रोहित शेट्टी के पुलिसवालों की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है.
और पढ़ें: बिग बॉस 18 के लिए सलमान खान वसूलते हैं इतनी मोटी रकम, आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश