Singham Again Box Office Records: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने सिंघम अगेन के जरिए फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 121.75 करोड़ से ज्यादा कमाई की. इसके बाद फिल्म अपने चौथे दिन में भी 15 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है.


सिंघम अगेन वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में करीब 176 करोड़ कमाए हैं. आज की अब तक की घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये करीब 190 करोड़ पहुंच चुका है.




ऐसे में जानते हैं कि बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फेमस चेहरों से सजी ये फिल्म इस साल रिलीज हुई किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.


वेट्टैयन: रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की ये फिल्म कुछ दिन पहले ही थिएटर्स से हटी है. फिल्म ने इंडिया में करीब 146.69 करोड़ का बिजनेस किया है. सिंघम अगेन इस फिल्म का रिकॉर्ड अगले दो दिनों में तोड़ सकती है.




शैतान: अजय देवगन की इस फिल्म ने  147.97 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की थी. ऐसी उम्मीद है कि वैट्टैयन और शैतान के रिकॉर्ड को सिंघम अगेन एक ही दिन में तोड़ेगी.




फाइटर: साल की शुरुआत में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फाइटर ने इंडिया में 212.73 करोड़ का बिजनेस किया था. वेट्टैयन और शैतान के बाद सिंघम अगेन का अगला निशाना फाइटर हो सकती है.




गोट: थलापति विजय की इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 252.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अजय देवगन की फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अगले हफ्ते तक इसे भी कुचलते हुए आगे निकल सकते हैं.




देवरा पार्ट 1: इसके बाद सिंघम अगेन का अगला शिकार सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की फिलम देवरा पार्ट 1 हो सकती है. इस फिल्म ने इंडिया में 291.76 करोड़ कमाए थे. सिंघम को रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 दिन हुए हैं और फिल्म ने इस फिल्म की लगभग आधी कमाई कर ली है.


आगे फिल्म के पास पूरा हफ्ता और अगल वीकेंड पड़ा है. अजय देवगन की फिल्म को जैसे रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर उम्मीद है कि देवरा का रिकॉर्ड भी अब ज्यादा दिन तक सेफ नहीं रहने वाला है.




सिंघम अगेन की राह का रोड़ा बनी भूल भुलैया 3
सिंघम अगेन इन फिल्मों के रिकॉर्ड कब तक तोड़ पाती है, ये आने वाला समय बताएगा. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि सिंघम अगेन से भूल भुलैया 3 का क्लैश सिंघम के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.


पहले वीकेंड में भूल भुलैया 3 ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब दोनों फिल्मों की हर दिन की कमाई लगभग बराबर चल रही है. ऐसे में इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि ऊपर बताई गई पांच फिल्मों के रिकॉर्ड कौन पहले तोड़ता है.


और पढ़ें: दुबई में बीता बचपन, ‘पवित्र रिश्ता’ ने दिलाया फेम, फिर एक्टिंग से ज्यादा हुए ब्रेकअप के चर्चे, पहचाना ?