Singham Again Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को थिएटर्स में आज 10वां दिन हो चुका है. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई करनी शुरू कर दी थी. हालांकि, वीकडेज शुरू होते ही फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई. जो दूसरे वीकेंड में फिर से बढ़ी.
फिल्म की कमाई से जुड़े 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है.
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी कड़ी सिंघम अगेन ने 10वें दिन 10:05 बजे तक 13.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म की टोटल कमाई 206.50 करोड़ हो चुकी है.
आप नीचे टेबल में फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़े आंकड़े देख सकते हैं. हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें फेरबदल संभव है.
पहला दिन | 43.5 करोड़ |
दूसरा दिन | 42.5 करोड़ |
तीसरा दिन | 35.75 करोड़ |
चौथा दिन | 18 करोड़ |
पांचवां दिन | 14 करोड़ |
छठवां दिन | 10.5 करोड़ |
सातवां दिन | 8.75 करोड़ |
आठवां दिन | 8 करोड़ |
नौवां दिन | 12.25 करोड़ |
दसवां दिन | 13.25 करोड़ |
टोटल कमाई | 206.50 करोड़ |
सिंघम अगेन ने किया अजय देवगन के रिकॉर्ड को और मजबूत
सिंघम अगेन अजय देवगन की चौथी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके पहले गोलमाल अगेन, तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर और दृश्यम 2 ने 200 करोड़ से ज्यादा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3
सिंघम अगेन की कमाई बेशक बहुत अच्छे नंबर्स के साथ देखने में अच्छी लग रही हो, लेकिन कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने इस मामले में अजय देवगन की फिल्म को पछाड़ दिया है.
फिल्मों के आखिरी कुछ दिनों की कमाई कंपेयर करने में पता चलता है कि भूल भुलैया 3 हर दिन कमाई के मामले में सिंघम अगेन से आगे निकल चुकी है. जिसे देखकर लग रहा है कि ज्यादा स्क्रीनशेयर और आधा दर्जन से ज्यादा स्टार्स होने के बावजूद सिंघम अगेन को भूल भुलैया 3 से क्लैश भारी पड़ा है.
सिंघम अगेन बजट और मुनाफा?
सिंघम अगेन को 350 करोड़ रुपये के आसपास है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 295 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मतलब फिल्म अभी मुनाफे से दूर है और बजट निकालने के लिए जद्दोजहद कर रही है.
सिंघम अगेन के बारे में
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिंबा, सूर्यवंशी और चुलबुल पांडे जैसे कैरेक्टर्स भी सिंघम की लड़ाई में उसकी मदद करते दिखे हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी हैं. इसके अलावा, सलमान खान का भी स्पेशल कैमियो रखा गया है.