Singham Again Box Office Collection Day 10: 'सिंघम अगेन' ने दूसरे संडे मचाया धमाल, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन
Singham Again Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने एक बार फिर वीकेंड पर धमाल मचा दिया. शनिवार के बाद रविवार को भी फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
Singham Again Box Office Collection Day 10: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. हालांकि बंपर ओपनिंग के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई और ये सिंगल डिजिट में भी सिमट गई थी लेकिन दूसरे वीकेंड पर ‘सिंघम अगेन’ ने फिर से रफ्तार पकड़ ली और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किय़ा है?
‘सिंघम अगेन’ ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सिंघम अगेन’ रिलीज से पहले ही काफी हाईप क्रिएट किए हुए थी. दरअसल फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे दिग्गज सितारों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे और फिल्म में सलमान खान के कैमियों को लेकर भी काफी चर्चा थी. इस बज के चलते ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई की थी. वहीं ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ के पार हो गई थी लेकिन वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ काफी नीचे भी आ गया था. हालांकि दूसरे वीकेंड पर ‘सिंघम अगेन’ ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है.
फिल्म की अब तक की कमाई की बात करे तो 43.5 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘सिंघम अगेन’ ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 8 करोड़ और दूसरे शनिवार 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी 13वें दिन 13.25 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 206 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिंघम अगेन’ बजट वसूलने से कितनी दूर?
‘सिंघम अगेन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में 206 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 295 करोड़ के करीब हो गया है. गौरतलब है कि बंपर कमाई करने के बाद भी 350 करोड़ के मोटे बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत वसूलने से अभी काफी दूर है. अब देखने वाली बात होगी कि य़े फिल्म दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. अगर फिल्म ने दूसरे हफ्ते में अच्छी कमाई नहीं की तो ये मेकर्स के लिए घाटे का सौदा भी साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- आमिर खान -अजय देवगन संग दी हिट फिल्में, फिर एक फैसले ने बर्बाद किया करियर, आज आध्यात्म में जी रहीं एक्ट्रेस, पहचाना?