Singham Again Box Office Collection Day 12: 'सिंघम अगेन' का दिवाली में जो धमाका हुआ था, वो अब फुस्स होता नजर आ रहा है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ और दूसरे में 200 करोड़ की कमाई की. लेकिन अब फिल्म की कमाई में अचानक से  ब्रेक सा लग गया है.


फिल्म के आज के यानी 12वें दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो ये काफी निराशाजनक हैं. यहां जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.


सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


सिंघम अगेन ने तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 10 दिनों में 225.30 करोड़ की कमाई की थी. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की 11वें दिन की कमाई में अचानक से कमी आई और ये 4.25 करोड़ पर जाकर रुक गई. यानी फिल्म की 11 दिन की कमाई 229.55 करोड़ रही.


12वें दिन यानी आज अजय देवगन की फिल्म की कमाई रात 10:10 बजे तक 3.17 करोड़ ही हो पाई है. इस हिसाब से अभी तक फिल्म ने टोटल 232.72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.






सिंघम अगेन का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन


सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई सैक्निल्क के मुताबिक, 323 करोड़ रुपये हो पाई है. आजके घरेलू कलेक्शन को इसमें जोड़ भी दें तब भी इसे अपना बजट निकालने के लिए 25-30 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.


भूल भुलैया 3 ने कंगुवा पहुंचाएगी सिंघम अगेन को नुकसान


फिल्म हिट तब होती है जब बजट से ज्यादा रुपये कमाए लेकिन अब ये मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि भूल भुलैया 3 पहले से ही मुनाफा कमाकर बिजनेस कर रही है और सिंघम अगेन से ज्यादा कमा रही है.


वहीं 14 नवंबर को साउथ की मच अवेटेड फिल्म कंगुवा रिलीज होने वाली है. यानी फिल्म के पास अब सिर्फ आज और कल का टाइम ही है. इसके बाद, फिल्म की कमाई में और बड़ी कमी आ सकती है.


सिंघम अगेन के बारे में


सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने बनाया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान, रणवीर सिंह, करीना कपूर, और दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े चेहरे हैं. ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी का तीसरा और कॉप यूनिवर्स का पांचवां पार्ट है.


और पढ़ें: सपना चौधरी बनीं दूसरे बेटे की मां, इस पंजाबी सिंगर ने किया नामकरण