Singham Again Box Office Collection Day 13: 'सिंघम अगेन' का हुआ बंटाधार, 13 दिन बाद भी नहीं वसूल पाई बजट, अब 'कंगुवा' कर देगी खेल खत्म
Singham Again Box Office Collection: ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई है. मोटे बजट वाली ये फिल्म रिलीज के 13 दिन बाद भी 250 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है.
Singham Again Box Office Collection Day 13: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की दिवाली रिलीज ‘सिंघम अगेन’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ये छप्परफाड़ कमाई करेगी. ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया भी लेकिन फिर पहले हफ्ते में ही ‘सिंघम अगेन’ की लुटिया डूबती नजर आ रही है. दूसरे वीकेंड में तो फिल्म का बुरा हाल हो गया है और ये बमुश्किल चंद करोड़ कमा पा रही है.चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया?
‘सिंघम अगेन’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
जबरदस्त एक्शन सीकवेंस की भी भरमार है. अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर जैसे दिग्गज सितारों की फौज भी है और यहां तक कि सलमान खान का चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो भी है. लेकिन एंटरटेनमेंट के तमाम एलिमेंट्स होने के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में फेल हो गई है. ये फिल्म पहले हफ्ते से ही कमाई के लिए तरसती नजर आ रही है और अब तो इसका फ्लॉप होना तय लग रहा है.
इन सबके बीच ‘सिंघम अगेन’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 173 करोड़ का कारोबार किया था. फिर दूसरे फ्राइडे ‘सिंघम अगेन’ ने 8 करोड़, दूसरे शनिवार 12.25 करोड़, दूसरे रविवार 4.25 करोड़ और दूसरे मंगलवार 3.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 13वें दिन 3.15 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 217.65 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिंघम अगेन’ का खेल खत्म होता आ रहा नजर
‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दम तोड़ दिया है. फिल्म चंद करोड़ कमाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. रिलीज के 13 दिन बाद फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है ऐसे में अजय देवगन की इस एक्शन थ्रिलर कर 350 करोड़ के अपने बजट को पार करना तो नामुमकिन है. ऐसे में ‘सिंघम अगेन’ अब फ्लॉप के कगार पर है.
वहीं अब 14 नवंबर को सिनेमाघरों में सूर्या और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म कंगुवा रिलीज हो गई है. इस मूवी की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है ऐसे में कंगुवा के आगे ‘सिंघम अगेन’ का तो पैकअप होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-इस एक्ट्रेस ने 6 साल में नहीं दी कोई हिट, सिंगिंग के लिए हुई ट्रोल, अब बनी यूट्यूबर