Singham Again Box Office Collection Day 3: इस दिवाली सिनेमाघरों में बॉक्स ऑपिस पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. हालांकि रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन थ्रिलर अनीज बज्मी की हॉरर कॉमेडी से कलेक्शन के मामले में आगे चल रही है. इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. ये फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ से ज्यादा कारोबार कर रही हैं. अजय देवगन की इस लेटेस्ट रिलीज ने शुक्रवार के बाद शनिवार को भी शानदार कमाई की. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सिंघम अगेन’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म के दमदार एक्शन सीक्वेंस और मेगा स्टारकास्ट को देखने के लिए सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर दिखाई है. इसी के साथ ये फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे तेज रफ्तार से शतक जड़ने वाली फिल्म बन गई है.
‘सिंघम अगेन’ की कमाई की बात करें तो अपने ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को फिल्म ने 43.5 करोड़ रुपये से खाता खोला था. दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘सिंघम अगेन’ ने 42.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 3 दिनों की कुल कमाई अब 121.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिंघम अगेन’ ने तोड़ा ‘फाइटर’ सहित इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘सिंघम अगेन’ की कमाई में शनिवार के मुकाबले रविवार को थोड़ी गिरावट देखी गई. बावजूद इसके अजय देवगन की फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड़ पर छप्परफाड़ कमाई (121.00 करोड़) कर ली है. इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ ने टाइगर जिंदा है (114.93 करोड़), फाइटर (115.30 करोड़), संजू (120.06 करोड़) ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा (120.06 करोड़) के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ किया है. अब देखने वाली बात होगी कि मंडे को वीक डे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान ने स्पेशल कैमियो किया है. बता दें कि ये फिल्म रामायण से इंस्पायर्ड है.
जब ‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर कार्तिक आर्यन का हुआ था सच के भूत से सामना, किस्सा जान कांप उठेंगे आप