Singham Again Box Office Collection Day 4: इस दिवाली, रोहित शेट्टी ने फैंस को अपनी लेटेस्ट कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का तोहफा दिया. अजय देवगन स्टारर इस एक्शन ड्रामा फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बेहद शानदार रही. दिलचस्प बात ये है कि एक और बड़ी दिवाली रिलीज ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश के बावजूद, ‘सिंघम अगेन’ रिलीज के चार दिनों के बाद भी सबसे आगे चल रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?


‘सिंघम अगेन’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
सिंघम फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’  में अजय देवगन के अलावा  करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई बावजूद इसके ‘सिंघम अगेन’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 120 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.


वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ कमाए और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 35.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 17.50 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 139.25 करोड़ रुपये हो गई है.


‘सिंघम अगेन’ 150 करोड़ से रह गई कितनी दूर?
‘सिंघम अगेन’  की कमाई में दूसरे सोमवार को काफी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस फिल्म ने पहले मंडे को भी अच्छा कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने लगभग 140 करोड़ की कमाई कर ली है  और ये फिल्म 150 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है. उम्मीद है कि पांचवें दिन फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर लेगी. अब देखने वाली बात होगी कि 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म कब तक अपना बजट वसूल कर पाती है.


ये भी पढ़ें:-जब जाह्नवी की इस हरकत पर बौखला गई थीं खुशी कपूर, जानें क्यों बहन को निकालना चाहती थीं घर से बाहर ?