Singham Again Box Office Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, 200 करोड़ से रह गई इंचभर दूर
Singham Again Box Office Collection: ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई में हर दिन गिरावट आती जा रही है. छठे दिन तो इस फिल्म ने अब तक का सबसे कम कारोबार किया है.
Singham Again Box Office Collection Day 6: अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दिवाली रिलीज इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन जबरदस्त रहा था हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई का ग्राफ गिर रहा है फिर भी ‘सिंघम अगेन’ डबल डिजिट में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सिंघम अगेन’ ने 6ठे दिन कितना कलेक्शन किया है?
रोहित शेट्टी की डायरेक्शनल ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में दहाड़ रही है. ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में से एक रही है, खासकर अपने दिलचस्प प्लॉट और कलाकारों की टोली की वजह से. दरअसल फिल्म में अजय देवगन से लेकर दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर तक बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने अपनी दमकार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं, फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के स्पेशल कैमियो की भी खूब चर्चा हुई. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस नंबर इसका सबूत हैं.
‘सिंघम अगेन’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 18 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंक़ड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट को मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 164.00 करोड़ रुपये हो गई है.
200 करोड़ से कितनी दूर रह गई ‘सिंघम अगेन’
‘सिंघम अगेन’ की कमाई में वीकडेज में लगातार गिरावट जारी है. बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. ये फिल्म रिलीज के 6 दिनों में 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ये 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है. उम्मीद है कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड तक ये आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत निकाल पाती है या नहीं.