Singham Again Box Office Collection Day 7: रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही है. मल्टी स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह. अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं सलमान खान के चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो रोल की भी काफी चर्चा हो रही है.
एंटरटेनमेंट के तमाम एलिमेंट्स से भरपूर ‘सिंघम अगेन’ को देखने के लिए खूब दर्शक भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है लेकिन फिर भी ये फिल्म डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सिंघम अगेन’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘सिंघम अगेन’ को सिनेमाघरों में दहाड़ते हुए एक हफ्ता हो गया है. रिलीज के 7 दिनों में अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. दिलचस्प बात ये है कि सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश हुआ था लेकिन अपनी दमदार कहानी, शानदार स्टार कास्ट और पावर पैक्ड एक्शन की बदौलत रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. इसी के साथ ये फिल्म खूब नोट भी बटोर रही है.
‘सिंघम अगेन’ की 7 दिनों की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 43.5 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़ और छठे दिन 10.5 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 173.00 करोड़ रुपये हो गई है.
घटती कमाई के साथ कैसे बजट वसूल कर पाएगी ‘सिंघम अगेन’
‘सिंघम अगेन’ की कमाई में वीकडेज में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. सातवें दिन तो ये फिल्म सिंगल डिजिट में सिमट गई. फिल्म की कमाई के ग्राफ को देखते हुए अब मेकर्स की चिंता भी बढ़ गई है. दरअसल ये फिल्म रिलीज के सात दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा भी नही छू पाई है.ऐसे में 350 करोड़ के बजट मे बनी इस फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है.
हालांकि उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड पर तेजी आएगी और ये मोटा कलेक्शन करेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर जमी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:-सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का चेहरा आया सामने, जींस-शर्ट और पगड़ी पहने यूं दिया पोज