Singham Again Box Office Collection Day 8: बंपर कमाई के बावजूद 'सिंघम अगेन' के मेकर्स को भारी नुकसान, बजट का पैसा वसूलना भी मुश्किल!
Singham Again Box Office Collection Day 8:सिंघम अगेन की कमाई वाली गाड़ी सरपट दौड़ी जा रही है, लेकिन फिल्ममेकर्स अभी तक फायदे में नहीं आ पाए हैं. यहां जानिए फायदे में आने के लिए कितनी दूरी तय करनी होगी
Singham Again Box Office Collection Day 8: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त और अजय देवगन की सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने इस दिवाली रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
फिल्म पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी थी. इसके बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई घट गई. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने आज अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है और फिल्म की टोटल कमाई कितनी हो चुकी है.
'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.91 करोड़ की शानदार कमाई कर अपने बजट का करीब आधा हिस्सा निकाल लिया है. फिल्म के आज के कलेक्शन की बात करें तो इसने रात 10:10 बजे तक 7.50 करोड़ कमाए हैं और टोटल कमाई 180.50 करोड़ रुपये हो चुकी है.
ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
'सिंघम अगेन' का बजट vs कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने अभी तक इसके आधे से ज्यादा की कमाई घरेलू मार्केट में कर ली है. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का सिर्फ 50 प्रतिशत ही निकाल पाई है.
'सिंघम अगेन' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: अजय देवगन की फिल्म ने जहां इंडिया में 175 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 260.50 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच चुकी है. फिलहाल तक की वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर डालें तो ये बजट का सिर्फ 75 प्रतिशत है.
'शैतान' का रिकॉर्ड टूट, अब बारी 'दृश्यम 2' की, उसके बावजूद नुकसान भारी
सिंघम अगेन ने इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का 147.97 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया है. अब अजय देवगन की साल 2022 की फिल्म 'दृश्यम 2' का रिकॉर्ड भी खतरे में हैं. इस फिल्म ने इंडिया में 239.67 रुपये कमाए थे. जिसे सिंघम अगेन कल से शुरू होने वाले दूसरे वीकेंड के अंदर ही तोड़ सकती है.
'सिंघम अगेन' vs 'भूल भुलैया 3'
अजय देवगन की फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई है और उस फिल्म ने भी अभी तक 170 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ होने की वजह से ये फिल्म हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी है.
इस दिवाली अगर अजय देवगन की फिल्म से कार्तिक आर्यन की फिल्म का क्लैश नहीं हुआ होता, तो हो सकता है है बढ़े दर्शकों की संख्या से सिंघम अगेन का और ज्यादा फायदा होता.
सिंघम अगेन के बारे में
सिंघम अगेन में अजय देवगन-करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और सलमान खान जैसे सितारों की भरमार है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का क्रेज पिछले कई महीनों से था. अब जब फिल्म सिनेमाहॉल्स में आ चुकी है तो फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता हुआ भी दिख रहा है.
और पढ़ें: दो साल चला था अर्जुन कपूर का पहला अफेयर, मलाइका अरोड़ा की रिश्तेदार थीं एक्टर की पहली गर्लफ्रेंड