Singham Again Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर फिर से दहाड़ी 'सिंघम अगेन', कमा डाले इतने करोड़
Singham Again Box Office Collection Day 9: सिंघम अगेन आज अपने दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हो गई है. चलिए जानते हैं अजय देवगन की फिल्म ने आज कितनी कमाई की है.
Singham Again Box Office Collection Day 9: अजय देवगन की दिवाली रिलीज 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई जारी है. पहले ही वीकेंड 100 करोड़ कमाने वाली सिंघम अगेन अब अपने दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी 9वें दिन में एंट्री कर चुकी है.
चलिए जानते हैं कि फिल्म ने जहां पहले वीकेंड में धमाल मचाया था, वहीं दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई में कितना उछाल आया है.
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिंघम अगेन ने सैक्निल्क के मुताबिक, एक हफ्ते में 173 करोड़ की बढ़िया कमाई की. इसके बाद, 8वें दिन फिल्म ने 8 करोड़ कमाए. फिल्म की कमाई से जुड़ी 9वें दिन के शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी आ चुके हैं.
फिल्म ने 9वें दिन रात 10:25 बजे तक 11.5 करोड़ कमाकर टोटल 192.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है. नीचे आप टेबल में देख सकते हैं कि फिल्म ने किस दिन कितनी कमाई की है.
Day 1 | 43.5 करोड़ |
Day 2 | 42.5 करोड़ |
Day 3 | 35.75 करोड़ |
Day 4 | 18 करोड़ |
Day 5 | 14 करोड़ |
Day 6 | 10.5 करोड़ |
Day 7 | 8.75 करोड़ |
Day 8 | 8.00 करोड़ |
Day 9 | 11.5 करोड़ |
Total | 192.5 करोड़ |
सिंघम अगेन की वर्ल्डवाइड कमाई (Singham Again Worldwide Box Office Collection)
फिल्म ने इंडिया में 185 करोड़ की कमाई की है तो वहीं पिछले 8 दिनों में 275.20 करोड़ कमा लिए हैं. इस कमाई में आज के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जोड़ दें तो ये करीब 286 करोड़ के आसपास होगा.
बजट निकालने से कितनी दूर है सिंघम अगेन (Singham Again Budget)
सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. इस हिसाब से फिल्म को अभी अपना बजट निकालने के लिए 64 करोड़ की और जरूरत है. उम्मीद है कि इस वीकेंड फिल्म अपने बजट के करीब पहुंच जाएगी.
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 (Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3)
फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी. जो वर्ल्डवाइड 260 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है. हालांकि, टोटल कलेक्शन में सिंघम अगेन से पीछे रहने के बावजूद फिल्म ने अपने बजट से 110 करोड़ के ऊपर कमाकर खुद को हिट फिल्मों में शामिल कर लिया है.
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में क्लैश होने की वजह से दर्शकों में जो बंटवारा हुआ है, उसका असर भी सिंघम अगेन की कमाई पर जरूर पड़ा है. यही वजह है कि सिंघम अगेन अभी भी अपने बजट से कोसों दूर है.
सिंघम अगेन के बारे में
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े बॉलीवुड चेहरे एक साथ दिखे हैं. इस एक्शन ड्रामा में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का भी स्पेशल कैमियो रखा गया है.