Singham Again Box Office Day 1: सिनेमाघरों पर शेर बनकर दहाड़ेंगे अजय देवगन, पहले दिन होगी बंपर कमाई
Singham Again Box Office Day 1: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों पर आज रिलीज हो गई है. लोग इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
Singham Again Box Office Day 1: अजय देवगन की फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एक और फिल्म शामिल हो गई है. सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से हुआ है तो इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.
फिल्म के अच्छे कलेक्शन के लिए मेकर्स ने इसकी थीम को दिवाली से जोड़कर बनाया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने के लिए आ सकें. सिंघम अगेन को इंडिया में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिलेगा.
पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ अप्रूव किया है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 24 मिनट है. ये फिल्म 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 35 करोड़ की बंपर कमाई कर सकती है. ये आंकड़ां इसलिए कम है क्योंकि इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई है.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो 31 अक्टूबर रात तक फिल्म ने 4 लाख टिकट बेच दिए थे. जिससे ही फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इसके साथ ही प्री-सेल्स का कलेक्शन मिलाकर ये नंबर 15 करोड़ हो गया है.
उम्मीद है कि इस फिल्म की अच्छी कमाई होगी, जो इस जॉनर के साथ आम बात है और इस पर निर्भर करते हुए, पहले दिन की कमाई और बढ़ सकती है. देश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा होने के कारण छुट्टी अलग-अलग होने के बावजूद, बाकी इलाकों में फ्रैंचाइज़ी वैल्यू और स्टार पावर से कमाई बढ़ने की उम्मीद है.
सिंघम अगेन की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.