Singham Again Box Office: रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स की 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए रेडी है. अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े एक्टर्स से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से क्लैश होने वाला है. 

दीवाली पर दो बड़े बजट की बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म के इस महाक्लैश में अजय देवगन के लिए एक मुश्किल भी खड़ी हो गई है. ये मुश्किल अजय देवगन की पर्सनल लाइफ नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हुई है. दरअसल इसे मुश्किल के बजाय एक कठिन लक्ष्य कहा जाए तो ज्यादा सही होगा.


क्या है अजय देवगन का मुश्किल लक्ष्य?
बेशक अजय देवगन बड़े स्टार हैं. फिल्म सेलेक्ट करने की क्षमता से लेकर कमाल की एक्टिंग क्षमता तक, अजय देवगन एक सुपरस्टार वाला एटीट्यूड कैरी करते हैं. लेकिन उनकी कोई भी फिल्म ओपनिंग के मामले में सनी देओल की गदर, यश की केजीएफ, शाहरुख की जवान-पठान जैसी नहीं रही.

दरअसल अजय देवगन ने पिछले 30 सालों में 90 से ज्यादा फिल्में की हैं. फिर भी उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म सिंघम रिटर्न्स थी, जिसने 32 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसके अलावा, गोलमाल अगेन ने 30.14 करोड़ की कमाई की थी. यानी अजय देवगन सिर्फ 2 बार ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाए हैं. 

इसके अलावा, हिट फिल्मों की लंबी लाइन होने के बावजूद उनकी सबसे अच्छी ओपनिंग वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट पर नीचे नजर डालें, तो पाएंगे कि इस मामले में वो शाहरुख या सलमान जैसा जलवा नहीं दिखा पाए हैं. 

(नीचे दी गई लिस्ट कोईमोई के मुताबिक हैं.)

फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिंघम रिटर्न्स 32 करोड़
गोलमाल अगेन 30.14 करोड़
टोटल धमाल 16.50 करोड़
दृश्यम 2 15.38 करोड़
शैतान 15.21 करोड़
तानाजी- द अनसंग वॉरियर 15.10 करोड़
बोल बच्चन 12.10 करोड़
हिम्मतवाला 12.10 करोड़
बादशाहो 12.03 करोड़
सत्याग्रह 11.21 करोड़

कितना मुश्किल है लक्ष्य?

अजय देवगन की ये फिल्म सफल फ्रेंचाइजी 'सिंघम' का थर्ड पार्ट है. जिसके दोनों पार्ट्स को सुपरहिट का तमगा मिला था. यहां तक इसी सीरीज की दूसरी फिल्म सिंघम रिटर्न्स उनकी टॉप ओपनिंग फिल्म है.

दूसरा ये रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी है. जिसमें अजय, करीना के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे बड़े स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं.

साफ है कि इन बड़े पॉजिटिव पॉइंट्स के साथ ऐसा हो सकता है कि फिल्म अजय देवगन की टॉप ओपनिंग वाली फिल्म बन जाए.


'भूल भुलैया 3' vs 'सिंघम अगेन' से हो सकती है मुश्किल

सिंघम अगेन के साथ एक मुश्किल ये हो सकती है कि उसकी कमाई पर, साथ में रिलीज हो रही अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 असर डाल दे. दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बहुत दिनों से इंतजार था. अब जब दोनों एक साथ आने वाली हैं, तो फिर ये टाइम ही बताएगा कि कौन सी फिल्म कितने की ओपनिंग लेती है. साथ ही, ये भी वक्त पर छोड़ देते हैं कि अजय देवगन सिंघम अगेन से नया इतिहास रच पाते हैं या नहीं?

और पढ़ें: Salman Khan पर कौन सच्चा कौन झूठा, पापा बोले- 'कॉक्रोच भी नहीं मारा', एक्स बोली- 'काले हिरण को मारा'