दीपिका पादुकोण को अपना हीरो मानते हैं रोहित शेट्टी, लोगों को दिखाया Singham Again से एक्ट्रेस का खूंखार अवतार
Deepika Padukone As Lady Singham: 'सिंघम अगेन' से एक बार फिर रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण का लुक शेयर किया है. इस दमदार फोटो को शेयर करते हुए रोहित ने एक्ट्रेस को अपना हीरो बताया है.
Deepika Padukone As Lady Singham: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म 'सिंघम अगेन' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फैंस इस मल्टीस्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोहित ने कुछ समय पहले फिल्म के सारे कैरेक्टर से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करवाया था, जिसके बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं.
'सिंघम अगेन' से सामने आया दीपिका पादुकोण का लुक
फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए रोहित ने एक बार फिर दीपिका पादुकोण का लुक पोस्टर शेयर किया है. इस फोटो में एक्ट्रेस का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है. रोहित शेट्टी ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'ये मेरी हीरो है. रील और रियल लाइफ में भी लेडी सिंघम...'
View this post on Instagram
लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फोटो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने लिखा कि एक मां यूनिफॉर्म पहनकर देश की सेवा कर रही है. तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि 'लेडी सिंघम फायर है. मजा आ गया बाबू भैया...'
फर्स्ट लुक पोस्टर
वहीं दीपिका के फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्ट्रेस ने पुलिस की वर्दी पहने चंडालिका रूप दिखाया था. पोस्टर में एक्ट्रेस गुंडे के ऊपर बैठकर उसके बाल को एक हाथ के खींच रही हैं और दूसरे हाथ से उसके माथे पर बंदूक ताने हुए नजर आईं थीं.
View this post on Instagram
बता दें कि साल 2022 में आई फिल्म 'सर्कस' के दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी 'लेडी सिंघम' का खुलासा कर दिया था. उन्होंने बता दिया था कि दीपिका पादुकोण ही 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम बनेंगी.
बता दें कि इन दिनों मुंबई में 'सिंघम 3' की शूटिंग चल रही है. मुंबई में ही इसका सेट तैयार किया गया है. वहीं फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें को दीपिका के अलावा रोहित की इस मल्टीस्टारर फिल्म में दीपिका के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे कलाकार धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. खबरें हैं कि ये मूवी इसी साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.