Singham Again First Day Advance Booking Report: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई है. ऐसे में फैंस ने धड़ाधड़ टिकटें बुक करनी शुरू कर दी हैं. 'सिंघम अगेन' की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा है और फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन क आंकड़े सामने आ गए हैं.


सैकनिल्क की मानें तो 'सिंघम अगेन' ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के दो दिनों के अंदर ही 20 लाख 1 हजार 536 टिकटों की बिक्री कर ली है. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही कुल 6.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ब्लॉक सीटों के साथ ये आंकड़ा 9.09 करोड़ रुपए हो गया है. यानी कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है.


'भूल भुलैया 3' टकराएगी 'सिंघम अगेन'
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' से होगा. कार्तिक आर्यन स्टारर ये कॉमेडी-हॉरर फिल्म भी 1 नवंबर को ही थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. फिलहाल एडवांस बुकिंग में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से आगे चल रही है जिसने अब तक 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.


'सिंघम अगेन' की स्टार कास्ट
'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम की तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में एक साथ कई सितारे पुलिस की वर्दी में एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. फिल्म की स्टार कास्ट में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुई फिल्म, जानें वजह