Singham Again Release Live Updates Highlights: 'सिंघम अगेन' ने पहले दिन की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफस पर गाड़े झंडे, जानें अब तक का कुल कलेक्शन
Singham Again Release Live Updates Highlights: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
अजय देवगन की सिंघम अगेन ने रात 10:45 बजे तक 43.50 करोड़ का कलेक्शन करके बंपर ओपनिंग ली है. ज्यदातर ट्रे़ड एनालिस्ट का ऐसा मानना भी था कि फिल्म 40 करोड़ के ऊपर कमाई करेगी और फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरी है.
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, रात 8:30 बजे तक 37.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म भूल भुलैया 3 से काफी आगे निकल चुकी है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अभी तक 29.73 करोड़ रुपये की कमाई की है. फाइनल डेटा आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में बाजी मारती है.
अजय देवगन-करीना कपूर समेत कई बड़े स्टार्स से सजी सिंघम अगेन ने शाम 6:35 बजे तक 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 31.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
अजय देवगन-करीना कपूर समेत कई बड़े स्टार्स से सजी सिंघम अगेन ने शाम 6:35 बजे तक 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 31.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
अजय देवगन-करीना कपूर समेत कई बड़े स्टार्स से सजी सिंघम अगेन ने शाम 6:35 बजे तक 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 31.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म सिंघम अगेन ने शाम 4:35 बजे तक 24.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये डेटा सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के आधार पर है. इनमें अभी और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.
'सिंघम अगेन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का काफी बज बना हुआ था और इसने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी की है. हालांकि जैसी उम्मीद की जा रही थी फिल्म में वैसा कुछ नहीं है. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए हैं. यहां पढ़ें रिव्यू
सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. इसके दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे थे. वहीं तीसरे पार्ट में दिखाया गया है कि इस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट भी आएगा. दरअसल सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म की एक क्लिप शेयर की है जिस पर लिखा है मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून. जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि इस फिल्म का चौथा पार्ट भी आएगा.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से क्लैश के बावजूद अजय देवगन स्टारर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' की जमकर तारीफ की है और इसे आउटस्टैंडिंग फिल्म बता रहे हैं.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को बिहार, झारखंड और पूर्वांचल में जबरदस्त ओपनिंग मिली और इसकी बड़ी वजह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन है. फिल्म ने इन इलाकों में 10 सालों की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है, और दर्शक इसे त्यौहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म की अच्छी शुरुआत को देखते हुए रवि किशन ने अपने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आप सभी से हमें बहुत प्यार और दुलार मिलता है. इस फिल्म को और बड़ा बना दीजिए."
'सिंघम अगेन' 350 करोड़ से ज्यादा की भारी भरकम लागत में बनी फिल्म बताई जा रही है. ऐसे में मेकर्स को बजट वसूलने के लिए बंपर ओपनिंग की दरकार है. हालांक ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को भूल भुलैया 3 से क्लैश के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है. भूल भुलैया 3 पहले ही फिल्म पर एडवांस बुकिंग में बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में जहां पहले 'सिंघम अगेन' की 50 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग मानी जा रही थी वहीं अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म 35 से 40 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत कर सकती है.
'सिंघम अगेन' साल की मच अवेटेड फिल्म थी. फाइनली इस मूवी ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की खूब एडवांस बुकिंग हुई थी और इसने एडवांस बुकिंग में ही 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के अब तक के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सिंघम अगेन' ने सुबह के 10.30 बजे तक 3.4 करोड का कलेक्श कर लिया है. इस मूवी के 30 से 35 करोड के कलेक्शन के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है.
अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी पिक्चर्ज़ द्वारा को- प्रोड्यूस, सिंघम अगेन ने न केवल अपनी दमदार कहानी के लिए बल्कि अपने स्टार-स्टड कास्ट के लिए भी सुर्खी बटोरी है. फिल्म में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार में कमबैक किया है. फिल्म में करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी और अक्षय कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है. दिलचस्प बात है कि सिंघम अगेन में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपने आइकॉनिक चुलबुल के किरदार में स्पेशल कैमियों में दिखेंगे.
बैकग्राउंड
Singham Again Release Live Updates Highlights: ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फाइनली रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अजय देवगन स्टारर ये फिल्म आज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से स्क्रीन क्लैश के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ पूरे देश में 3,500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म का काफी हाईप देखा जा रहा है जिसके चलते इसकी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है.
‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग में कितना कर लिया कलेक्शन?
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉप-ड्रामा ने 13,689 शो के लिए 51 लाख से ज्यादा टिकट बेचकर एडवांस बुकिंग में अच्छा परफॉर्म किया है. इसी के साथ प्री टिकट सेल में ‘सिंघम अगेन’ ने ब्लॉक सीटों के बिना लगभग 15.7 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीटों के साथ 18.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से टक्कर मिल रही है, जो देशभर में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
‘सिंघम अगेन’ कितनी कर सकती है ओपनिंग
फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर ने लीड रोल प्ले किया है. इनके अलावा ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ का भी शानदार कैमियो है. वहीं चुलबुल पांडे के किरदार के साथ सलमान खान ने भी ‘सिंघम अगेन’ मे स्पेशल एंट्री की है. स्टार कास्ट से लेकर दमदार एक्शन सीक्वेंस को देखते हुए ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज के पहले दिन, शुक्रवार को 35-40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है. अगर पॉजिटिव रिव्यू मिलती है, तो इससे स्पॉट बुकिंग का क्रेज बढ़ेगा, जिससे नंबर्स और भी ज्यादा हो जाएगी.
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
‘सिंघम अगेन’ सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, और शेट्टी की पुलिस-कॉप का पांचवां पार्ट है. फिल्म रामायण से इंस्पायर है. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन की बाजीराव सिंघम को भगवान राम, करीना कपूर की अवनि को सीता, रणवीर सिंह की सिम्बा को भगवान हनुमान और टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगें. फिल्म में अक्षय कुमार हैं जिन्हें रामायण के एक अन्य पॉपुलर कैरेक्टर जटायु के रूप में दिखाया गया है जबकि अर्जुन कपूर फिल में जुबैर रावण हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी भी अहम किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें-Diwali 2024: शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली, लाल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -