Singham Again Trailer: बेबी गर्ल के आने के बाद पहली बार फिल्म के ट्रेलर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, पापा रणवीर सिंह भी होंगे साथ
Singham Again Trailer: सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर के लॉन्च पर दीपिका पादुकोण भी आने वाली हैं.
Singham Again Trailer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले महीने ही पेरेंट्स बने हैं. इस कपल के घर नन्ही परी आई है. बेबी गर्ल के जन्म के बाद से दीपिका और रणवीर दोनों ही बेटी की देखभाल में लगे हुए हैं. बेटी की परवरिश करने के लिए दीपिका ने एक्टिंग से भी ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि अब बेटी के जन्म के बाद दीपिका पहली बार सबके सामने नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है और दीपिका उस इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं.
सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च बहुत ही ग्रैंड होने वाला है. जिसे देखने के लिए मीडिया के साथ सारे सेलेब्स के करीब 2000 फैंस भी आने वाले हैं. ये सुनकर ही लोगों को बहुत एक्साइटिंग लग रहा है. अब सभी को ट्रेलर के रिलीज होने का और दीपिका को देखने का इंतजार है.
यहां लॉन्च होगा ट्रेलर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में होने वाला है. जहां पर जर्नलिस्ट के साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर समेत सभी कलाकारों के फैंस पहुंचने वाले हैं. इसे इस साल का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च कहा जा रहा है. अगर इस इवेंट में दीपिका आती हैं तो सोने पर सुहागा होने वाला है.
View this post on Instagram
दीपिका देंगी फैंस को ट्रीट
जहां सारी कास्ट ट्रेलर पर पहुंचने वाली है तो फैंस को उम्मीद है कि दीपिका पादुकोण भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगी. बेबी गर्ल के जन्म के बाद दीपिका पहली बार किसी इवेंट में नजर आएंगी. वहीं हाल ही में रणवीर सिंह एक पार्टी में नजर आए थे. जहां पर पैपराजी के साथ एक्साइटमेंट शेयर करते हुए उन्होंने कहा था- बाप बन गया रे.
बता दें सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: गोविंदा आज होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज, जानें- कितने बजे एक्टर को मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी?