Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' पर भारी पड़ रही 'भूल भुलैया 3', 10 गुना ज्यादा बिक गए टिकट, जानें- कलेक्शन
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: स्क्रीन्स को लेकर चल रही खींचतान के बीच कुछ जगहों पर भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जानते हैं कौन सी फिल्म रेस में आगे चल रही है.
![Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' पर भारी पड़ रही 'भूल भुलैया 3', 10 गुना ज्यादा बिक गए टिकट, जानें- कलेक्शन Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking First Day Ajay Devgn Kartik Aaryan Film Box Office Collection Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' पर भारी पड़ रही 'भूल भुलैया 3', 10 गुना ज्यादा बिक गए टिकट, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/652e14b4dce3af3ac5281d4d88d72e5b1730180507714209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking First Day: दो फ्रेंचाइजी फिल्मों के बीच इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होगा. दोनों ही फिल्मों की रिलीज में दो दिन बचे हैं और भी मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अपनी-अपनी फिल्मों ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ को ज्यादा स्क्रीन दिलवाने के लिए खींचतान जारी है. हालांकि इन सबके बीच कुछ जगहों पर दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं प्री टिकट सेल की रेस में कौन सी फिल्म आगे चल रही है.
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की कैसी ही एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का रिलीज से पहले ही खूब हाईर है. ये दोनों फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. इस बीच दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखें तो
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 के अब तक 1790 शो हो बुक चुके हैं और 28 हजार 454 टिकटें बिक चुकी हैं
- वहीं एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
- वहीं रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की प्री टिकट सेल सोमवार शाम को चुनिंदा स्क्रीनों के लिs शुरू हो गई.
- सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म के अब तक केवल 403 शो बुक हुए हैं
- फिल्म की 2 हजार 546 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
- इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 8.99 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
कहां-कहां शुरू हुई है ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग?
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग केवल चुनिंदा पीवीआर-आईएनओएक्स प्रॉपर्टीज के साथ-साथ कुछ इंडिपेंडेंट स्क्रीन पर खुली हैं. वहीं कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ के लिए एडवांस बुकिंग चुनिंदा इंडिपेंडेट सिंगल स्क्रीन के लिए शुरू हुई है.
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट की बात करें तो रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार स्पेशल कैमियो में नजर आएंगें. फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है.
वहीं अनीज़ बज़्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया है. कार्तिक फिल्म में अपने रूह बाबा के किरदार को दोहराते नजर आएंगें. फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-सगाई के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए शोभिता-नागा, होने वाले ससुर नागार्जुन संग एक्ट्रेस की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)