Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 24: साल की दो सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का दिवाली वीकेंड के दौरान 1 नवंबर को क्लैश हुआ था. दोनों फिल्मों का रिलीज से पहले ही काफी बज था इनकी ओपनिंग भी धमाकेदार हुई थी. शुरुआत में अजय देवगन की फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही थी हालांकि 24 दिनों के बाद, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ पर बढ़त बना ली है.
‘भूल भुलैया 3’ ने 24वें दिन कितना किया कलेक्शन?
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी धमाल मचा रही है और कई नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. ‘भूल भुलैया 3’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 58 करोड़ रुपये रहा. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 23.35 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे फ्राइडे ‘भूल भुलैया 3’ ने 1.4 करोड़ रुपये और चौथे शनिवार 2.7 करोड़ की कमाई की. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे संडे ‘भूल भुलैया 3’ ने 3.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब 247.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिंघम अगेन’ ने 24वें दिन कितना किया कलेक्शन
मेगा स्टारकास्ट वाली ‘सिंघम अगेन’ का भी रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकण और अर्जुन कपूर ने अहम रोल प्ले किया है जबकि सलमान खान ने चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो किया है. फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही थी लेकिन फिर ये पहले हफ्ते में ही ठंडी पड़ गई. 350 करोड़ के बजट की ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के आगे टिक नहीं पाई.
‘सिंघम अगेन’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़, दूसरे हफ्ते में 47.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 15.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं चौथे फ्राइडे फिल्म ने 80 लाख और चौथे शनिवार 1.5 करोड़ की कमाई की. जबकि सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे संडे को 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब 240.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भूल भुलैया 3’ ने दी ‘सिंघम अगेन’ को मात
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,’ भूल भुलैया 3’ ने भारत में 247.10 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है, जबकि ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में 240.35 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. इन दोनों फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 370 करोड़ रुपये और अजय देवगन की फिल्म ने दुनियाभर में 360 करोड़ रुपये की कमाई की है.