Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन और कार्तिक आर्यन का क्लैश होने वाला है मजेदार, टी-सीरीज ने कर दी है ये डिमांड
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के क्लैश की वजह से मेकर्स अलग-अलग प्लान बना रहे हैं.
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल होने वाला है. एक साथ दो बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें एक कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और दूसरी अजय देवगन की सिंघम अगेन है. दोनों ही फिल्मों को लेकर बज बहुत ज्यादा है. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने के लिए कमर कस ली है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लड़ने के लिए तैयार हैं. इसी बीच टी-सीरीज, जो 'भूल भुलैया 3' का प्रोड्यूस कर रही है, ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से संपर्क किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी और सिंघम अगेन के मेकर्स ने भारत की सबसे बड़ी थिएटर चेन पीवीआर आईनॉक्स को अपनी फिल्म के लिए 60% शो अलोकेट करने के लिए राजी कर लिया है. इसके अलावा, कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों को सभी शो सिंघम अगेन को डेडिकेट करने के लिए कहा गया है. जब दो बड़ी फिल्में क्लैश होती हैं तो प्रोड्यूसर्स डिस्ट्रिब्यूटर्स को कंवेंस करने में लगे हुए हैं.
टी-सीरीज ने की शिकायत
भूषण कुमार की टी-सीरीज ने स्क्रीन एलोकेशन डिस्प्यूट में हस्तक्षेप करने के लिए कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) का दरवाजा खटखटाया है. प्रोडक्शन हाउस इंडिया में मेन सिनेमाघरों में 50-50 स्क्रीन के बंटवारे की मांग कर रहा है. CCI एक नियामक संस्था है जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आर्थिक विकास और उपभोक्ता कल्याण को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है.
भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे और विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया है. वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.