Arjun Kapoor in Singham Again: एक्टर अर्जुन कपूर का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उन्होंने 2012 में फिल्म इश्कजादे से डेब्यू किया था. करियर में उन्होंने बहुत मुश्किल दौर भी देखा. पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं. अब अर्जुन कपूर अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन में नजर आएंगे. फिल्म में वो विलेन के रोल में हैं.
अर्जुन कपूर को क्यों किया कास्ट?
मिलाप जावेरी ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के लिए डायलॉग लिखे हैं. उन्होंने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा कि फिल्ममेकर जीनियस है जो लोगों पर विश्वास दिखाता है, चाहे उनका करियर का ग्राफ कितना ऊपर और नीचे हो. जब मिलाप से पूछा गया कि अर्जुन कपूर को फिल्म में क्यों कास्ट किया गया जबकि उनकी पिछली फिल्में फ्लॉप रहीं. तो मिलाप ने कहा- रोहित ने सिंघम अगेन के लिए अर्जुन में टैलेंट और पैशन देखा. उन्हें लगता है कि अर्जुन कपूर को बस सही मौके की जरुरत है और यही उनकी बौद्धिकता है. एक बार जब फिल्म रिलीज हो जाएगी तो समझ आएगा कि रोहित कितने सही थे.
कैसे हैं रोहित शेट्टी?
इसके अलावा मिलाप ने बाताया कि कैसे जब सत्यमेव जयते 2 के बाद उनका करियर मुश्किल दौरा से गुजर रहा था तो रोहित ने सिंघम में काम मौका दिया था. उन्होंने बताया कि रोहित शेट्टी यूं ही जीनियस नहीं हैं. मिलाप के अनुसार रोहित शेट्टी इंडिया के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. जब वो सेट पर आते हैं तो पूरा क्रू उनकी इज्जत करता है. वो भी सभी को सपोर्ट करते हैं. मिलाप ने कहा- रोहित ने अर्जुन को अपनी फैमिली में स्वीकार किया और विश्वास दिखाया कि वो फिल्म में वैल्यू एड करेंगे. रोहित ने अर्जुन पर विश्वास किया और ये बात फिल्म में दिखेगी.
ये भी पढ़ें- Singham Again Box Office: 1000 करोड़ पर अजय देवगन-रोहित शेट्टी की नजर, ऐसा रहा है पिछली 10 फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड