Sayaji Shinde Health: सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 'सिंघम' फेम एक्टर सयाजी शिंदे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब थी. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्हें 11 अप्रैल को सतारा के प्रतिभा अस्पताल में एडमिट कराया गया. सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद सयाजी शिंदे की एंजियोप्लास्टी हुई है. 


सीने में दर्द के बाद सयाजी शिंदे की हुई एंजियोप्‍लास्‍टी


सयाजी शिंदे ने हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- 'मैं ठीक हो रहा हूं, जितने भी फैंस मुझसे प्यार करते हैं और मेरे साथ हैं, उनको मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं जल्दी से ठीक होकर आपको एंटरटेन करने के लिए आऊंगा. धन्यवाद.' 






रिपोर्ट्स के मुताबिक, सयाजी शिंदे के हार्ट को ब्लड की सप्लाई करने वाली धमनियों में 99 फीसदी ब्लॉकेज है. इसके बाद डॉक्टर्स को उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी. अब उनकी हालत स्थिर है.


एक्टर की हालत देख फैंस हुए परेशान


वीडियो को देखते ही एक्टर के फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'अपनी सेहत का ख्याल रखें', एक दूसरे यूजर ने कहा, 'मैं भगवान से आपके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं', वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- 'जल्दी ठीक हो जाओ सर.'


दो दिन बाद सयाजी शिंदे को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी 


बता दें कि जब सयाजी शिंदे ने सीने में दर्द की शिकायत की तो उनका परिवार उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया. डॉक्टर्स ने तुरंत उनका इलाज किया. फिलहाल एक्टर ठीक हैं और डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि अगले दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.






सयाजी शिंदे का करियर


सयाजी शिंदे ने सिंघम, नेनोक्कडाइन और एंटीम: द फाइनल ट्रुथ जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्टर को आखिरी बार नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ 'किलर सूप' में देखा गया था, जहां उन्होंने मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा के साथ लीड रोल प्ले किया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 60 आवर्स, स्ट्रगलर 2023, वायरल गर्ल्स, सत्यम, आमदार निवास, सुसाट जैसी फिल्मों में सयाजी नजर आने वाले हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  Mahadev Betting App Case: 15,000 करोड़ का घोटाला... क्या बयान देने के बाद साहिल खान की मुश्किलें होगी कम? आज पुलिस के सामने पेश हुए एक्टर