'सिंघम' के सभी कॉपीराइट हमारे पास : रोहित शेट्टी
यह बयान तक सामने आया, जब चर्चा थी कि फिल्म में अजय देवगन की जगह सनी देओल को लिया गया है.
मुंबई: फिल्मकार रोहित शेट्टी ने शनिवार को बॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'सिंघम' का तीसरा संस्करण किसी अन्य फिल्म कंपनी द्वारा बनाए जाने को लेकर उठ रही सभी अफवाहें को दरकिनार करते हुए कहा कि फिल्म के सभी कॉपीराइट उनके पास हैं.
रोहित शेट्टी ने एक बयान में कहा, "हम एक बार फिर बताना चाहेंगे कि बॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'सिंघम' के सभी शीर्षक, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क पूर्णत: रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास हैं. किसी अन्य प्रोडक्शन हाउस या फिल्म कंपनी द्वारा 'सिंघम 3' बनाने या 'सिंघम' पर कोई अन्य फीचर फिल्म बनाने की खबर सही नहीं है और बेबुनियाद है."
यह बयान तक सामने आया, जब चर्चा थी कि फिल्म में अजय देवगन की जगह सनी देओल को लिया गया है.
निर्देशक और निर्माता शेट्टी ने साथ ही कहा, "हां, 'सिंघम' फ्रेंचाइजी के हिस्से के रूप में कोई भी फिल्म बनाने या फिल्म के शीर्षक के तौर पर इस नाम का इस्तेमाल करने की सभी कॉपीराइट हमारे पास हैं. आशा है कि इससे इस संबंध में हाल में उठी सभी अफवाहें दूर हो जाएंगी."
रोहित शेट्टी इन दिनों 'गोलमाल अगेन' के साथ व्यस्त हैं.