Singham Vs Bhool Bhulaiyaa Franchise Battle: इस दिवाली पर दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' 3, दोनों में बॉक्स ऑफिस पर जमकर मुकाबला देखने को मिल सकता है. खास बात ये है कि दोनों ही फ्रेंचाइजी फिल्मों के सीक्वल हैं. जहां 'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स 'सिंघम' का तीसरा सीक्वल है वहीं 'भूल भुलैया 3' भी 'भूल भुलैया' का तीसरा सीक्वल है.


'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' से पहले दोनों फ्रेंचाइजी की दो-दो फिल्म रिलीज हो चुकी हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं और ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया है. लेकिन सवाल ये है कि दोनों में से किस फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नोट बटोरे?



'सिंघम' फ्रेंचाइजी का इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पहली कड़ी और अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' साल 2011 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 100.30 करोड़ रुपए कमाए थे. फिर तीन साल बाद यानी 2014 'सिंघम रिटर्न्स' आई और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 140.62 करोड़ रुपए का कारोबार किया. यानी फ्रेंचाइजी ने अब तक कुल 240.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.



'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2007 में 'भूल भुलैया' की पहली फ्रेंचाइजी रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इस फिल्म ने भारत में कुल 49.10 करोड़ रुपए छापे थे. इसके बाद 2022 में 'भूल भुलैया 2' आई जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आए. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 185.92 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस तरह भुल भुलैया फ्रेंचाइजी का कुल कलेक्शन 235.02 करोड़ रुपए हुआ.



'सिंघम' फ्रेंचाइजी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
'सिंघम' ने वर्ल्डवाइड कुल 147.89 करोड़ रुपए बटोरे थे. जबकि 'सिंघम' रिटर्न्स दुनिया भर 220.5 करोड़ रुपए का कारोबार करने में कामयाब रही. यानी फ्रेंचाइजी का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 368.39 करोड़ रुपए रहा.


'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भुल भुलैया ने रिलीज के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 82.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद 'भूल भुलैया' 2 ने दुनिया भर में 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ऐसे में 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 349.23 करोड़ रुपए रहा.


बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी?
'सिंघम' और 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना की जाए तो अजय देवगन की फिल्म का कुल कलेक्शन 240.92 करोड़ है, जबकि 'भूल भुलैया' ने 235.02 करोड़ रुपए कमाए हैं. यानी 'सिंघम' फ्रेंचाइजी रेस में आगे है. इसी तरह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम' फ्रेंचाइजी ने कुल 368.39 करोड़ रुपए तो वहीं 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 349.23 करोड़ रुपए रहा. यानी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी 'सिंघम' फ्रेंचाइजी आगे है.


ये भी पढ़ें: 'तू यहां नौकरानी बनने आई है...' फ्री खाने के लिए हसीना ने होटलों में किया काम तो सुने बॉयफ्रेंड से ताने