Diljit Dosanjh Concert News: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में सिंगल लोगों को बांटी गई बोतल, दिलचस्प है वजह
Diljit Dosanjh Concert: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट चल रहा है. इस दौरान सिंगल लोगों को जीवनसाथी.कॉम की तरफ से पानी की बोतल बांटी गई जिसकी वजह दिलचस्प है.
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉनसर्ट इन दिनों में चल रहा है. इस कॉन्सर्ट का नाम 'दिल-लुमानियती' है और दिल्ली में पिछले दिनों उनका कॉन्सर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. इस दौरान लोग दिलजीत के गानों में झूमते तो नजर आए साथ ही एक और चीज ट्रेंडिंग हो गई थी. वो है सिंगल लोगों को जीवनसाथी.कॉम की तरफ से पानी की बोतल फ्री में मिलना.
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें जीवनसाथी.कॉम की तरफ से सिंगल लोगों को एक बोतल दी गई जिसमें अलग-अलग कोट्स लिखे हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में क्या हुआ?
स्वैटकैट नाम के ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं सिंगल लड़की हूं, दिलजीत के कॉन्सर्ट को अकेले एन्जॉय किया है. जीवनसाथी....' इसके साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट्स दिए हैं जो काफी फनी और दिलचस्प भी हैं.
“I’m a single girl I’ll enjoy myself at Diljit’s concert”
— SwatKat💃 (@swatic12) October 26, 2024
Jeevansathi : pic.twitter.com/E8efqCEdXC
इस पोस्ट की पहली तस्वीर में लिखा है, 'फ्री वॉटर बॉटल्स फॉर सिंगल्स', और दूसरी पोस्ट में उस बोतल को दिखाया गया जो सिंगल लोगों को बांटा गया. इस बोतल में लिखा है, 'जीवनसाथी पे आ गए होते तो आज ये बोतल नहीं उसका हाथ पकड़ा होता.' किसी ने लिखा, 'मार्केटिंग स्ट्रेटेजी नेक्स्ट लेवल', वहीं किसी दूसरे ने लिखा, 'बहुत बेइज्जती है भाई.' इस तरह से यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं.
View this post on Instagram
भारत में कहां-कहां है दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट?
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल कॉन्सर्ट पूरा किया और अब भारत कॉन्सर्ट शुरू हो चुका है. दिलजीत ने सबसे पहले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहला कॉन्सर्ट किया. इसके बाद अब हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, कोलकाता, इंदौर, गुवाहाटी, चंडीगढ़ और बैंगलुरू जैसे शहरों में आने वाले दिनों में कॉन्सर्ट होंगे. दिलजीत के कॉन्सर्ट न्यू ईयर तक चलने वाले हैं जिसके लिए भारतीय फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: 'जेठालाल...वजन कम हो गया?' जब दिलीप जोशी को देखकर पीएम मोदी ने पूछा था सवाल, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा