खुदकुशी से कुछ घंटे पहले TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने शेयर की थी ये VIDEO, अब हो रही वायरल
सिया कक्कड़ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती थी और जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर भी आने वाली थी. खुदकुशी से कुछ घंटे पहले भी सिया ने टिकटॉक पर कुछ वीडियो शेयर की थी.
![खुदकुशी से कुछ घंटे पहले TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने शेयर की थी ये VIDEO, अब हो रही वायरल Siya kakkars last videos on tiktok goes viral, she posted few hours before commit suicide खुदकुशी से कुछ घंटे पहले TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने शेयर की थी ये VIDEO, अब हो रही वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26152424/siya-kakkar-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की खुदकुशी से सभी हैरान हैं और ये जानना चाहते हैं आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. लेकिन सिया ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब तो फिलहाल किसी के पास के नहीं है कि आखिर सिया ने खुदकुशी क्यों की. सिया कक्कड़ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती थी और जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर भी आने वाली थी. खुदकुशी से कुछ घंटे पहले भी सिया ने टिकटॉक पर कुछ वीडियो शेयर की थी. अब उनकी मौत के बाद टिकटॉक ही नहीं बल्कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं.
पुलिस के मुताबिक सिया ने फांसी बुधवार देर रात करीब 12 बजे के बाद लगाई थी. हालांकि उनके पिता ने लाश को सुबह करीब 9 बजे देखा. बुधवार रात ही सिया ने टिकटॉक पर ये वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं. उनकी इन वीडियोज को देखकर उनकी मानसिक हालत का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.
आप भी देखें ये उनकी ये आखिरी VIDEO
@siya_kakkarTeri cute smile te kinna mardi❣️ ##cutesong ##foryou ##tiktokindia ##trending ##viral ##siyakakkar ##fyp @tiktok_india ♬ Cute song - desimusicfactory
@siya_kakkarNa chahat ki kami thi, na chahne valo ki♥️ ##foryou ##tiktokindia ##trending ##viral ##siyakakkar ##fyp @tiktok_india ♬ original sound - diimpledanypaul786
सिया की मौत से दुखी उनका परिवार फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सिया के कुछ पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही पॉपुलैरिटी और फेम के चलते सिया को कुछ धमकियां मिल रही थी. अब उन्हें धमकियां कौन दे रहा था और क्यों, फिलहाल पुलिस इसका जवाब ढूंढ रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिया का फोन जब्त कर लिया है और वो इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सिया ने खुदकुशी क्यों की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)