Sky Force Box Office Collection Day 5: 'स्काई फोर्स' वीकडेज में भी भर रही ऊंची उड़ान, 5वें दिन खाते में आए इतने करोड़
Sky Force Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' की कमाई में रिलीज के 5वें दिन भी गिरावट दर्ज की गई है बावजूद इसके ये फिल्म 100 करोड़ के काफी नजदीक पहुंच गई है.

Sky Force Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान उड़ रही है. इस फिल्म की शानदार शुरुआत हुई थी और इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पक तो इसने धमाल ही मचा दिया. हालांकि मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई. चलिए यहां जानेत हैं ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘स्काई फोर्स’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार के लिए साल की शुरुआत अच्छी हुई है. एक्टर की पिछले कुछ सालों से एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो रही थी. हालांकि ‘स्काई फोर्स’ अक्षय के डूबते करियर के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रही है. इस फिल्म को दर्शको से शानदार रिस्पॉन्स मिला रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस भी पहुंच रही है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इन सबके बीच ‘स्काई फोर्स’ के कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए
- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 26.30 करोड़ का कारोबार किया था.
- तीसरे दिन फिल्म की कमाई 31.60 करोड़ रुपये रही.
- वहीं चौथे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया.
- मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 81.30 करोड़ रुपये है.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के 5वें दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 87.05 करोड़ रुपये हो गई है.
100 करोड़ से कितनी दूर रह गई है ‘स्काई फोर्स’
‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है और हर दिन कई करोड़ का कलेक्शन कर रही है. अक्षय कुमार की ये फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए इसके दूसरे वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के आसार लग रहे हैं. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
स्काई फोर्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में भारत की पहली एयर स्ट्राइक के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर ने अहम रोल प्ले किया है, इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें:-स्टारकिड होने के बाद भी शाहिद कपूर ने फिल्मों के लिए किया स्ट्रगल, कहा- 'मैं 250 ऑडिशन देकर आया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

