Sky Force Movie Review Release Highlights: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का पहले दिन चला जादू, कहानी से इंप्रेस हुई ऑडियन्स
Sky Force Movie Review Release Highlights: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. साथ ही क्रिटिक्स ने भी तारीफ की है.
LIVE

Background
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को लेकर कयास लगाए गए थे कि फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ कमा सकती है. हालांकि, फिल्म ने उम्मीद से भी ज्यादा करीब 11 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. ओरिजनल डेटा कल तक मिलेगा. आप फिल्म के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
'फाइटर' के डायरेक्टर ने किया था ट्वीट, अब यूजर्स जोड़ रहे 'स्काई फोर्स' से
स्काई फोर्स आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हुई है. पिछले साल इसी समय 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर रिलीज हुई थी, जिसे एरियल एक्शन पर बनी पहली बॉलीवुड फिल्म बताया जाता है.
ऋतिक रोशन और अनिल कपूर की ये फिल्म डायरेक्ट करने वाला सिद्धार्थ आनंद ने कल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा, ''इनसिक्योरिटी अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है. मुझे आज इंपॉर्टेंट फील कर रहा है. खुद पर विश्वास रखें. एक पुरानी कहावत है - दूसरे की मोमबत्ती बुझा कर आपकी मोमबत्ती की रोशनी तेज नहीं होगी, लेकिन अफसोस''
Hahahaha!! Insecurity hits new lows! I feel so important today! 😎
— Siddharth Anand (@justSidAnand) January 23, 2025
Have faith in your own self! Come on yo!!
An old saying - By blowing off another candle, won’t make yours burn brighter! But alas…
हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने स्काई फोर्स का नाम कहीं भी नहीं लिया लेकिन यूजर्स इसे स्काई फोर्स से जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्काई फोर्स और फाइटर में कौन सी फिल्म जीतेगी, स्काई फोर्स के लाइफटाइम फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतजार है. तो वहीं दूसरे ने लिखा- अगर कोई आपसे अच्छी फिल्म बना दे रहा है तो उसे बधाई देने के बजाय रोना शुरू?
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
स्काई फोर्स का बज बहुत तगड़ा है. इसी वजह से क्रिटिक्स ने फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा बताया था. उनका कहना था कि फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ का कलेक्शन आराम से कर लेगी.
अक्षय कुमार ने फिल्म से शेयर की नई तस्वीर
अक्षय कुमार जोर-शोर से स्काई फोर्स के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो इंडियन एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने एडवांस बुकिंग से करोड़ों में कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 5.42 करोड़ की कमाई कर ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

