Veer Pahariya Training: स्काई फोर्स में टैबी के कैरेक्टर के लिए वीर पहाड़िया ने ऐसे ली थी ट्रेनिंग, वीडियो में दिखी झलक
Veer Pahariya Training: ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया स्क्वाड्रन लीडर टी. कृष्णा ‘टैबी’ विजया की भूमिका में हैं. एक्टर का किरदार स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बोपय्या देवय्या से प्रेरित है.

Veer Pahariya Training: ‘स्काई फोर्स’ दुनियाभर में 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म की सफलता से वीर पहाड़िया एक्साइटेड हैं. ‘टैबी’ की भूमिका में नजर आए एक्टर फिल्म से जुड़े किस्से-कहानियों को लगातार शेयर कर रहे हैं. वीर पहाड़िया ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि उन्होंने टैबी के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत की.
इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग के दौरान के एक वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “टैबी के लिए ट्रेनिंग. स्काई फोर्स.” शेयर किए गए वीडियो में वीर पहाड़िया कभी पुल-अप्स तो कभी पुश-अप्स करते नजर आए. वो वीडियो में खुले आसमान के नीचे रस्सी कूदते, समंदर किनारे दौड़ते तो कभी वर्कआउट करते नजर आए.
वीडियो के साथ एक्टर ने फिल्म के गाने ‘मैं तो रंग गया रंग तेरे बांवरे’ को भी एड किया. ‘मैं तो रंग गया रंग तेरे बांवरे’ गाने को सतिंदर सरताज और जहरा एस खान ने गाया है. गाने में संगीत तनिष्क बागची ने दिया है.
View this post on Instagram
इससे पहले एक्टर ने अजमदा बी. देवय्या की पत्नी सुंदरी देवय्या और बेटियों स्मिता और प्रीता से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि वो अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकते.
वीर ने बताया था कि वो पिछले साढ़े तीन साल से स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका की तैयारी करते हुए असाधारण व्यक्ति के जीवन और वीरता से खासा प्रभावित हुए. एक्टर परिवार से मिलकर भावुक नजर आए थे. वीर ने अजमदा बी. देवय्या की पत्नी को शांत और मजबूत व्यक्तित्व के साथ दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाली महिला बताया था.
‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया के साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान, निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. 1965 में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार ग्रुप कैप्टन ओपी तनेजा की भूमिका में हैं.
24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है.
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra के भाई की शादी: ससुर ने निभाई लड़केवालों की ड्यूटी, पैपराजी को बांटी मिठाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
