'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
अभिनेत्री फ्रीडा पिटों ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनके बर्थडे पर सगाई कर ली है. इस इंगेजमेंट का ऐलान दोनों ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों के जरिए किया है.
अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने ब्वॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ सगाई कर ली है. ये गुड उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है. सोशल मीडिया पर तस्वीर के जरिए फ्रीडा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी इंगेजमेंट का अनाउंसमेंट किया है. फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब सब कुछ समझ आने लगा है. जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है. कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगे हैं."
फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो. तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी. पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार." आपको बता दें कि फ्रीडा की उम्र 35 साल है.
सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर
फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है. फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाकरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है. इसके साथ ही कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है. मंगेतर."
सोशल मीडिया पर फ्रीडा पिंटो और कोरी ट्रेन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फ्रीडा पिंटो की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने साल 2009 में सर्वोत्तम फिल्म के लिए एकेडमी पुरस्कार जीता. इस फिल्म में उन्होंने लतिका के किरदार को निभाया था.
View this post on InstagramThe best birthday present I could’ve asked for. Fiancé.???? • ????: sister @samanthamarq
स्लमडॉग मिलियनेर में काम करने से पहले, पिंटो ने 2006-08 के बीच अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय ट्रावेल शो, फुल सर्कल में ज़ी इंटरनेशनल एशिया पैसिफिक पर एंकरिंग का काम किया है. इसके साथ ही फ्रीडा काफी सारे विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.