Smita Patel felt Coolie accident: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैन लिस्ट में हर उम्र के लोग आते हैं. उनका अंदाज हर किसी को पसंद है लेकिन उनके फैंस का दिल बैठ गया था जब साल 1982 में हुआ एक हादसा और बिग बी बुरी तरह घायल हो गए थे. बताया जाता है कि पूरे देश में महानायक के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थनाओं का दौर चल पड़ा था और बिग बी खुद मानते हैं कि वो आज अपने फैंस की दुआवों की वजह से जिंदा हैं. फिल्म कूली के सेट पर एक हादसे ने अमिताभ बच्चन को झकझोर दिया था.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1982 में हुए इस हादसे के एक दिन पहले अमिताभ बच्चन को स्मिता पाटिल का फोन आया था. उन्होंने बिग बी का हाल-चाल पूछा और कहा कि वो अपना ध्यान रखें क्योंकि उन्होंने बुरा ख्वाब देखा. अमिताभ बच्चन ने इस बात को लाइटली लिया लेकिन बाद में अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया.


अमिताभ बच्चन को स्मिता पाटिल ने किया था फोन


अपने दौर की स्मिता पाटिल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उनका निधन बेहद कम उम्र में हुआ लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्में कीं वो यादगार बन गईं. स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पर्दे पर पसंद की जाती थी और फिल्म नमक हलाल कैसे कोई भूल सकता है? 'आज रपट जाएं तो हमें ना उठइयो' गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.




अमिताभ और स्मिता अच्छे दोस्त हुआ करते थे और स्मिता पाटिल बिग के शुभचिंतकों में से एक थीं. ये बात उन्होंने एक फोन कॉल के जरिए साबित भी कर दी थी. किस्सा है साल 1982 का जब 'कूली' की शूटिंग बैंगलुरू में हो रही थी. अमिताभ बच्चन न अपने ब्लॉग में लिखा है कि स्मिता जी ने उन्हें रात को कॉल करके उनकी खैरियत पूछी थी.


बिग बी ने बताया था, 'मैं एक बार कूली की शूटिंग के लिए बैंगलुरू में रुका था. एक दिन देर रात 2 बजे होटल में एक फोन आया और रिसेप्शनिस्ट ने मुझे फोन ट्रांसफर किया. मैं पूछा हैलो कौन तो उधर से स्मिता जी की आवाज थी. उन्होने कभी ऐसे अचानक कॉल नहीं की तो मैं हैरान भी था.'




बिग बी ने आगे कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि आप ठीक हैं, आपकी तबीयत कैसी है? तो स्मिता जी ने मुझसे कहा कि हां मैं ठीक हूं लेकिन मैंने एक बुरा सपना देखा है इसलिए मैं इतनी रात में फोन कर रही हूं. आप ठीक हैं ना? मैंने स्मिता जी से कहा हां मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप परेशाना ना होइए और सो जाइए. फिर अगले दिन मेरे साथ सेट पर वो हादसा हुआ था.'


'कूली' के सेट पर क्या हुआ था?


अगर आपने फिल्म कूली देखी होगी तो एक फाइट सीन में कुछ देर का पॉज होता है और स्क्रीन पर लिखा होता है कि इसी सीन में अमतिाभ बच्चन घायल हुए थे. 'कूली' में पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन के बीच एक फाइट सीन होता है जिसमें पुनीत इस्सर इतनी तेज घूसा मारते हैं कि अमित जी एक टेबल के पास गिरे और टेबल का कोना उनके पेट में लग गया. इसके बाद बिग बी बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.




कई दिन बैंगुलुरू के एक अस्पताल में एडमिट होने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मुंबई रिफर किया. अमिताभ बच्चन का इतना खून बह गया था कि डॉक्टर्स ने उन्हें लेकर जवाब दे दिया था. लेकिन ऊपरवाले को कुछ और मंजूर था. बताया जाता है कि मुंबई के अस्पताल के बाहर अमिताभ बच्चन के हजारों फैंस आ गए थे और प्रार्थनाएं करने लगे.


उस समय का अगर आप पेपर उठाएंगे तो जगह-जगह लोग अपने-अपने तरीके से भगवान से बिग बी के ठीक हो जाने की दुआ मांगने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय जो बिग बी का इलाज कर रहे थे वो खुद हैरान थे और उन्होंने बिग बी के ठीक होने पर कहा था कि ये चमत्कार है. अमिताभ बच्चन ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका दूसरा जन्म 2 अगस्त को हुआ जब वो ठीक होकर अपने घर लौटे और ये सब उनके फैंस की वजह से हुआ. 






पुनीत इस्सर के दुश्मन बन गए थे लोग


एक्टर पुनीत इस्सर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब अमित जी काफी सीरियस अस्पताल में थे तब लोग उनपर काफी गुस्सा हुआ करते थे. वो जब भी बाहर निकलें तो लोग उन्हें मारने के लिए दौड़ जाते थे.


पुनीत इस्सर ने कहा था, 'मुझे मुंह छिपाकर कहीं जाना पड़ता था और मैं लोगों के बिहेव से काफी परेशान हो गया था. जैसे ही मुझे पता चला अमित जी ठीक हैं तो मैं छिपते-छिपाते उनसे मिलने लगा और माफी मांगी.' बताया जाता है कि इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक न्यूज पेपर के जरिए ये कहलवाया कि पुनीत इस्सर की इसमें कोई गलती नहीं है. 


यह भी पढ़ें: Munawar Fauqui की बिगड़ी तबीयत, दोस्त ने शेयर की तस्वीर, बेड में बेसुध लेटे नजर आ रहे स्टैंडअप कॉमेडियन