Smriti Biswas का 100 साल की उम्र में निधन, क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दी गई अंतिम विदाई
Smriti Biswas Narang Dies: एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 100 साल की उम्र में अंतिम सास ली. महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार, 3 जुलाई 2024 को उनके घर पर ही उनका निधन हो गया.
Smriti Biswas Narang Dies: हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 100 साल की उम्र में अंतिम सास ली. महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार, 3 जुलाई 2024 को उनके घर पर ही उनका निधन हो गया. फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
स्मृति 28 साल पहले ही अपनी ईसाई मिशनरी बहन के साथ रहने के लिए मुंबई से नासिक में शिफ्ट हो गई थीं. अपने आखिरी दिनों में वे गरीबी से जूझती रहीं. 1930 से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने 1960 के दशक तक कई अच्छी फिल्मों में काम किया. इनमें 'नेक दिल', 'अपराजिता' और 'मॉडर्न गर्ल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए स्मृति बिस्वास को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्ट्रेस की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ लिखा है- शांति से और एक खुशहाल जगह पर चले जाइए, प्रिय स्मृतिजी. हमारी जिंदगी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. RIP स्मृति बिस्वास.'
View this post on Instagram
स्मृति बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने बंगाली फिल्म संध्या से डेब्यू किया उसके बाद कई फिल्मों में नजर आई. एक्ट्रेस ने कई दिग्गज फिल्म मेकर्स के साथ काम किया जिनमें गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे नाम शामिल हैं.
स्मृति ने कई लीजेंड एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया. वे देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी के साथ पर्दे पर नजर आईं. आखिरी बार उन्हें हिंदी फिल्म मॉडल गर्ल (1960) में देखा गया. इसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर एसडी नारंग से शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया स्मृति के दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं.