स्मृति ईरानी के ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिलाफ थे घरवाले, निकाल दिया था घर से बाहर!
Smriti Irani Beauty Contest: सालों पहले स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि वो फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनें.
Smriti Irani Shocking Revelation: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में कदम रखने से पहले छोटे पर्दे पर खूब नाम कमा चुकी हैं. हालांकि पॉलिटिक्स में स्मृति की दिलचस्पी पढ़ाई के दिनों से ही थी, जिसका खुलासा उन्होंने ब्यूटी पेजेंट के दौरान किया था. बता दें, 21 साल की उम्र में स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. वो कॉन्टेस्ट जीत तो नहीं पाई थीं, लेकिन लोगों के दिलों में उन्होंने जगह जरूर बनाई. स्मृति ईरानी जब रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंची थीं, तब उन्होंने बताया था कि उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि वे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लें और इस वजह से उन्हें घर से भी निकाल दिया गया था.
स्मृति ईरानी ने किया खुलासा
शो में बातचीत के दौरान स्मृति ने बताया कि उनके घरवाले उनके ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिलाफ थे, लेकिन उनकी मॉडलिंग में दिलचस्पी थी. अपने इसी शौक की वजह से वे मुंबई भी चली गईं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुंबई चली तो गईं, लेकिन उनकी जेब में उस वक्त पैसे नहीं थे. मुंबई पहुंचकर उन्होंने अपने पिता को फोन किया और कहा, "मैं मुंबई आ तो गई हूं, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं". जिस पर उनके पिता ने कहा, "अगर तुम किसी और काम के लिए पैसे मांगती तो फिर भी दे देते. इसके लिए नहीं".
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिला लीड रोल
आखिरकार उनके पिता स्मृति को यह कहकर पैसे देने को तैयार हुए कि वे उन्हें एक साल के अंदर ये पैसे वापस कर देंगी और अगर नहीं कर पाईं तो उन्हें उनकी पसंद के लड़के से शादी करनी होगी. स्मृति इस बात के लिए राजी हो गईं. स्मृति ने बताया कि साल खत्म होने में एक ही दिन बचा था और उनके पिता ने उनकी सगाई तय कर दी थी, लेकिन किस्मत का खेल देखिए कि साल खत्म होते-होते उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल ऑफर हुआ और उन्होंने मंगनी तोड़ दी.
ये भी पढ़ें:
जब लड़की से शादी करने के सवाल पर रेखा के जवाब ने मचा दिया था तहलका, कहा था- 'इसका पुरुष से कोई लेना देना नहीं'