'जहां कहूंगा वहां तुम्हें शादी करनी पड़ेगी', एक्ट्रेस बनने चलीं स्मृति ईरानी के पापा ने दे दिया था ये अल्टीमेटम और फिर…
Smriti Irani Life: स्मृति ईरानी सालों पहले जब एक शो में पहुंची थीं, तब उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. स्मृति ने बताया था कि उनके घरवाले उनके ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिलाफ थे.
!['जहां कहूंगा वहां तुम्हें शादी करनी पड़ेगी', एक्ट्रेस बनने चलीं स्मृति ईरानी के पापा ने दे दिया था ये अल्टीमेटम और फिर… Smriti Irani Father Warned Him For Marriage Before Actress Left Home signed Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 'जहां कहूंगा वहां तुम्हें शादी करनी पड़ेगी', एक्ट्रेस बनने चलीं स्मृति ईरानी के पापा ने दे दिया था ये अल्टीमेटम और फिर…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/9679d0b79c061f76452574447ae2cea81673020098336631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smriti Irani Revelation Father: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजनीति में कदम रखने से पहले छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमाया है. हालांकि पॉलिटिक्स में स्मृति की दिलचस्पी पढ़ाई के दिनों से ही थी. स्मृति ईरानी ने 21 साल की उम्र मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. हालांकि वे कॉन्टेस्ट जीत तो नहीं पाई थीं, लेकिन लोगों के दिलों में उन्होंने जगह जरूर बना ली थी. सालों पहले स्मृति ईरानी जब रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. साथ ही यह भी बताया था कि उनके घरवालों को उनके ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने की बात पसंद नहीं आई थी. क्या हुआ था चलिए आपको बताते हैं.
मॉडलिंग के खिलाफ थे घरवाले
शो में बातचीत के दौरान स्मृति ने बताया कि उनके घरवाले उनके ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिलाफ थे, लेकिन उन्हें मॉडलिंग में कुछ करना था. अपने इसी शौक को पूरा करने वे मुंबई आ गईं. स्मृति मुंबई आ तो गईं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने पिता को फोन कर उनसे पैसे मांगे. उनके पिता ने कहा कि अगर वे किसी और काम के लिए पैसे मांगतीं तो वो उन्हें दे देते, पर इसके लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. आखिरकार स्मृति के पिता यह कहकर पैसे देने को राजी हुए कि वे एक साल के अंदर इसे उन्हें वापस कर देंगी. और अगर नहीं कर पाईं तो उन्हें उनकी पसंद के लड़के से शादी करनी होगी.
रातभर में यूं पलटी स्मृति की किस्मत
पिता के इस अल्टीमेटम को स्मृति ने स्वीकार कर लिया. स्मृति ने बताया कि साल खत्म होने वाला था और वे इस क्षेत्र में कुछ खास कर नहीं पाई थीं. वहीं उनके पिता ने उनकी सगाई भी तय कर दी थी. ऐसे में वे घर जाने की तैयारी कर ही रही थीं कि साल खत्म होने से एक दिन पहले उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल ऑफर हो गया. इस सीरियल ने स्मृति ईरानी की किस्मत पलट दी और आज स्मृति घर-घर में जाना-माना नाम हैं.
ये भी पढ़ें:
'झल्ला-वल्लाह' गाने पर Charu Asopa ने किया ऐसा जबरदस्त डांस...फैंस ने कहा- 'राजीव सेन तो देखकर बेहोश हो जाएंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)