Smriti Irani Instagram Post: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए प्रेरणादायक और प्रेरक पोस्ट साझा करती रहती हैं. अपने नए पोस्ट में, उन्होंने एक महत्वपूर्ण सबक पर जोर दिया, जिसका जीवन में पालन करना चाहिए. स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हैं और कंधों पर शॉल लपेट रखा है. तस्वीर में वह खिले हुए फूलों को निहारती नजर आ रही हैं.
स्मृति ईरानी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जो पहुँच के पार है, वहीं पर बहार है …#फूल न तोड़ें." उन्होंने इस पोस्ट के जरिए पेड़ों से फूलों को न तोड़ने की आग्रह किया है. यह सही भी है, पेड़ों से फूल न तोड़ने की सीख बच्चों को स्कूल में दी जाती है. इस सीख को सभी को अपने जीवन अपनाना चाहिए.
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को 65,000 से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. बड़ी संख्या में इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनके द्वारा कैप्शन में लिखी बात का समर्थन किया. इसके साथ ही, इंस्टाग्राम यूजर्स ने पोस्ट में साझा की गई तस्वीर की प्रशंसा करते हुए कमेंट किए. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "खूब सुंदर".
अपने पिछले पोस्ट्स में केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत के चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किए जाने के लिए अपनी करीबी दोस्त निर्माता एकता कपूर और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को बधाई दी थी.
उन्होंने रानी रामपाल के लिए लिखा, "यह अपनी गतिशीलता और कभी हार न मानने वाले जज्बे से हमारे दिलों पर राज करती हैं. यह आशा का प्रतीक है."
वहीं, स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के लिए लिखा, "मेरी दोस्त को राष्ट्र के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक से सम्मानित होते देखना बहुत सम्मान की बात है."
ये भी पढ़ें-