नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. सैफ और स्मृति की दोस्ती से कम ही फैंस वाकिफ होंगे. ये दोनों करियर की शुरुआत से ही एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में जब स्मृति और सैफ की मुलाकात हुई तो दोनों की काफी सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. इसी शादी में सैफ के साथ ली सेल्फी को स्मृति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए 23 साल पुराना राज खोला है.


इस खूबसूरत सेल्फी को शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, "23 साल पहले दिल्ली से आई एक नौसिखिया को एक राइजिंग स्टार ने बताया था कि किसी भी मुंबई जैसे बड़े शहर में कैसे पांव जमाने हैं. कुछ ऐसे ट‍िप्‍स बताए जिनसे आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. उन्‍हें यकीन था कि ये नौसख‍िया एक दिन स्‍टार बनेगी. इन यादों के लिए शुक्र‍िया सैफ अली खान."





स्मृति के इस पोस्ट से साफ है कि सैफ और उनकी दोस्ती नई नहीं बल्कि 23 साल पुरानी है. बता दें कि स्मृति ईरानी के जिनते करीबी पॉलिटिक्स में हैं उतने ही फिल्म इंडस्ट्री में भी हैं. मॉडलिंग से कर‍ियर की शुरुआत करने वाली स्‍मृति ईरानी साल 1998 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. स्मृति ने अपने एकता कपूर के सीरियल क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी वीरानी का रोल मिला जिसकी बदौलत उन्‍हें घर घर में पहचान मिली. लोग उनमें एक आदर्श बहू का प्रति‍रूप देखने लगे. समृति को देश भर में सबसे ज्यादा लोकप्रियता इसी रोल से मिली थी. साल 2000 में वह 'आतिश', 'हम हैं कल आज और कल' जैसे सीरियल में भी नजर आईं. इसके साथ ही स्मृति मीका सिंह के गाने सावन में लग गई आग में नजर आ चुकी हैं.





'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए स्मृति को 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, 4 इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स मिले. इसी के साथ स्मृति ने 2001 में पौराणिक सीरियल 'रामायण' में सीता का भी किरदार निभाया था. 2001 में स्‍मृत‍ि ने पारसी उद्योगपत‍ि जुबिन ईरानी से शादी की है.