अगर ऐसा न हुआ होता तो आप 'दिल चाहता है' में Smriti Irani को देखते, सालों बाद हुआ आमिर खान की इस फिल्म से जुड़ा खुलासा
Smriti irani Refused Film Offer: कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की फिल्म को ठुकरा दिया था. सालों बाद स्मृति ईरानी ने किया खुलासा. बताया क्या थी असली वजह....
Smriti irani Refused Film Offer: कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर चर्चा मे छाई हुई हैं. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली स्मृति ईरानी ने अपने पुराने दिनों को याद करते कई सारे खुलासे भी किए हैं. कंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक्टिंग में कम एक्पीरियंस होने की वजह से उन्हें बेहद कम पैसे मिलते थे...
स्मृति ईरानी ने ठुकराई थी इस सुपरस्टार की फिल्म
एकता कपूर का सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...' से स्मृति ईरानी ने खूब नाम कमाया. इस शो की वजह से उन्हें घर-घर में तुलसी के नाम से पहचान मिली. वहीं अब सालों बाद स्मृति ने अपने उस दौर को याद किया है.
ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'जब मैंने इंडस्ट्री छोड़ी थी, तब मैं टीवी की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस थी. उस दौरान मैंने कई बड़े ऑफर्स ठुकराए थे, जिनमें से एक बड़ी फिल्म का भी ऑफर था. ये आमिर खान की फिल्म 'दिल चाहता है' थी, जिसमें मुझे प्रीति जिंटा का रोल ऑफर किया गया था. मुझे मेकर्स ने इस रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया था लेकिन मैंने मना कर दिया था. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि क्या तुम पागल हो गई हो...'
इस ऐड को भी किया था मना
स्मृति ईरानी आगे कहती हैं कि 'मैंने पान मसाला का भी ऐड ठुकरा दिया था. मुझे शादियों में जाकर डांस करने के लिए भी बहुत सारे पैसे दिए जा रहे थे. वो लोग मुझे अच्छे खासे पैसे ऑफर करते थे. लेकिन मैंने अपनी एक्टिंग करियर में ऐसा कोई काम नहीं किया जहां मेरी वजह से मेरे घरवालों में शर्मिंदगी महसूस हो. मैं बतौर एक्टर सम्मान के साथ जीना चाहती थी.'
घरवालों की वजह से किया मना
वे कहती हैं कि 'मुझ पर मेरी फैमिली की कई सारी जिम्मेदारियां थीं. मैं नहीं चाहती थीं कि मैं कोई भी ऐसा काम करूं जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़े. लेकिन अपने प्रोफेशन को लेकर मेरी सोच अलग है.'
View this post on Instagram
ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहने के बाद स्मृति ईरानी ने साल 2003 में पॉलिटिक्स ज्वाइन किया था.
ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!