'तरुण खन्ना की पत्नी हूं, एक्स वाइफ नहीं', TV एक्ट्रेस को क्यों देना पड़ा ऐसा बयान
Smriti Khanna With Tarun Khanna: तेरे इश्क में घायल जैसे शो में एक्टिंग कर छोटे पर्दे पर अपना नाम बना चुकीं स्मृति खन्ना ने हाल ही में बताया कि तरुण के साथ उनका रिलेशनशिप बिल्कुल ठीक है.
Smriti Khanna On Relationship With Tarun Khanna: कुछ दिन पहले जब स्मृति खन्ना सुबह सोकर उठीं तो उनके मोबाइल में दोस्तों और रिश्तेदारों के कई कॉल्स थे. सभी स्मृति से उनके और उनके हबी तरुण के बीच के रिश्ते के बारे में पूछ रहे थे. इन बातों ने पहले तो स्मृति को चौंका दिया. फिर जल्द ही उन्हें पता चला कि ये सब इंटरनेट पर गलत जानकारी के चलते हुआ है. एक्ट्रेस ने जब जानकारी निकाली तो उन्हें पता चला कि सोशल मीडिया पर उनका नाम बदलकर स्मृति मोहन कर दिया गया है और उनके रिलेशनशिप की स्थिति तरुण खन्ना की पूर्व पत्नी के रूप में कर दी गई है. जिससे लोगों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई.
जब स्मृति ने तरुण को दी शादी में खटपट की सूचना
ई-टाइम्स से हुई बातचीत में स्मृति ने बताया, 'मेरे दोस्त नौशीन अली सरदार ने मुझे सोशल मीडिया पर हुए बदलाव के बारे में बताने के लिए फोन किया. जब मुझे ये पता चला तो मैं दंग रह गई. फिर मैंने इसकी जानकारी तरुण को दी. हालांकि हम दोनों ने इसे हंसी में उड़ा दिया, क्योंकि ये सब बेवजह लग रहा था.'
View this post on Instagram
जब तरुण से फिर शादी करने के लिए कहने लगे फैंस
स्मृति ने आगे बताया कि ये मामला तब बिगड़ गया जब उनका मोबाइल सोशल मीडिया पर दी गई उस गलत जानकारी के स्क्रीनशॉट से भर गया. शुरुआत में हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन स्थिति तब हाथ से बाहर जाने लगी जब हमारे फैंस ने हमें लगातार इसके स्क्रीनशॉट भेजना शुरू कर दिए. वो मुझसे तरुण से फिर से शादी करके की रिक्वेस्ट कर रहे थे. क्योंकि वो हमें भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में प्यार करते हैं. हम सभी को ये सफाई देने में लगे हुए हैं कि तरुण और मैं अलग नहीं हुए हैं.हमें नहीं पता इस गलती को सुधारने के लिए किससे कॉन्टेक्ट करें. मैं तरुण खन्ना की पत्नी हूं उनकी एक्स वाइफ नहीं हूं.