ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक काइली के एक ट्वीट से स्नैपचैट की पेरैंट कंपनी के शेयर्स में करीब 6.1 फीसदी की गिरावट है. कंपनी की मार्केट वैल्यू के हिसाब से कंपनी को कुल 1.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. अब आपको बताते हैं कि आखिर काइली ने ऐसा क्या ट्वीट किया कि स्नैपचैट को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. काइली ने ट्वीट किया, क्या मेरे अलावा कोई और है जो अब स्नैपचैट नहीं खोल रहा है..उफ्फ ये बहुत दुखद है!
काइली के इस ट्वीट को थोड़ी ही देर में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट कर दिया और करीब 3 लाख लोगों ने लाइक किया. आपको बता दें कि इस वक्त काइली के ट्विटर पर 24.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें को इसका कारण स्नैपचैट में हाल ही में किए गए बदलावों को माना जा रहा है.