Popular Indian Celebrities: शोभिता धूलिपाला ने शाहरुख खान को पछाड़ा, टॉप 5 में नहीं दीपिका-आलिया का नामों-निशान
IMDB Popular Indian Celebrities List: आईएमडीबी ने इस हफ्ते के पॉपुलर इंडियन सेलिब्रेटीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में शोभिता धूलिपाला ने सुपरस्टार शाहरुख खान को मात दे दी है
Popular Indian Celebrities: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला इन दिनों नागा चैतन्य संग अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. शोभिता और चैतन्य ने 8 अगस्त को हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी. वहीं अब शोभिता ने कुछ ऐसा कर लिया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी उनसे पिछड़ गए हैं.
दरअसल आईएमडीबी ने इस हफ्ते के पॉपुलर इंडियन सेलिब्रेटीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहले शाहरुख खान दूसरे नंबर पर थे. लेकिन अब शोभिता धूलिपाला ने शाहरुख खान को मात दे दी है और दूसरे नंबर पर जगह बना ली है. अब किंग खान तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं मुंज्या फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ टॉप पर हैं.
टॉप 10 में शामिल हैं ये सितारे
आईएमडीबी पॉपुलर इंडियन सेलिब्रेटीज की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काजोल हैं. वहीं जाह्नवी कपूर ने पांचवां स्थान हासिल किया. छठे नंबर पर एक्टर लक्ष्य हैं तो दीपिका पादुकोण सातवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में विजय सेतुपति ने आठवें, मृणाल ठाकुर ने नवें और ऐश्वर्या राय ने 10वें नंबर पर जगह बनाई है.
2022 से रिलेशनशिप में थे शोभिता-चैतन्य
बता दें कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कई बार उनकी साथ में तस्वीरें भी वायरल हुईं लेकिन कपल ने कभी इनपर कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब सगाई के साथ उन्होंने अफेयर की अफवाहों को कंफर्म कर दिया है. चैतन्य के पिता नागार्जुन ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए उनकी इंगेजमेंट अनाउंस की थी.
ऐसा था कपल का इंगेजमेंट लुक
इंगेजमेंट के लिए शोभिता और चैतन्य ने मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहने थे. जहां एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में खूबसूरत दिखीं तो वहीं व्हाइट साउथ इंडियन कॉस्ट्यूम में नागा चैतन्य भी खूब जच रहे थे.
ये भी पढ़ें: भारी कर्जे के बोझ तले दबे हैं 'तारक मेहता...' के 'सोढ़ी', 34 दिनों से नहीं खाया खाना, ऐसे कर रहे गुजारा